परीक्षा केन्द्रो के 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू
आगरा - कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सहायक उप निरीक्षक (एक्ज्युकेटिव) परीक्षा 2010 आगरा नगर में 29 अगस्त को प्रात: 10 से 12 बजे और अपरान्ह में 2 से 4 बजे के मध्य 11 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जा रही है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरूण प्रकाश ने बताया है कि परीक्षा को निर्विध्न सम्पन्न कराने एवं शान्ति व्यवस्था बनाने रखने हेतु महानगर के परीक्षा केन्द्रो के 200 मीटर की परिधि में जनहित में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा -144 के अन्तर्गत निशेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
उन्होंने कहा है कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी एवं स्टाफ के अतिरिक्त बाहरी व्यक्ति एकत्रित नही होगें। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की दूरी तक फोटोस्टेट मशीन, पीसीओ संचालित नही होगे। इस परिधि में ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग नही हो सकेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रो में बी.डी. जैन गल्र्स डिग्री कालेज, केन्द्रीय विद्यालय नं0 2,भगवती देवी जैन गल्र्स इण्टर कालेज, केन्द्रीय विद्यालय नं0 1, माया रानी गल्र्स इण्टर कालेज, एन.सी. बैदिक इण्टर कालेज, साकेत विद्यापीठ इण्टर कालेज, श्रीमती वैजन्ती देवी इण्टर कालेज, रत्नमुनि जैन इण्टर कालेज, विक्टोरिया इण्टर कालेज, आर.बी.एस. इण्टर कालेज सम्मिलित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com