सुलतानपुर - एक शिक्षित महिला दो परिवारों का विकास करती है। जब महिलायें शिक्षित एंव गुणी होगी तभी समाज का समग्र विकास हो सकता है। उ0प्र0 महिला रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाट्न करते हुये सस्थां अध्यक्ष राजन चौधरी ने उक्त बातें कही।
विकासखण्ड दूबेपुर के गांव लोहरामऊ में प्रताप सेवा समिति द्वारा फाइल बोर्ड व डिब्बा निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम उ0प्र0 महिला कल्याण निगमलखनऊ द्वारा संचालित किया जा रहा है। उदघाट्न कार्यक्रम में सस्था सचिव विजय विद्रोही ने बताया कि 30 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह सभी महिलायें बी0पी0एल0 श्रेणी की है, तथा 18 से 35 के आयु वर्ग की है। प्रशिक्षण के उपरान्त महिलाओं को रोजगार हेतु किट एंव 500 रूपये मानदेय के रूप में दिया जायेगा। साथ ही साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिये बाजारो में सामनो बिक्रय भी कराया जायेगा। उदघाट्न समारोह में आगनबाड़ी सुपरवाइजर शिवकुमारी, सहायिका सरला श्रीवास्तव, परामर्शदात्री मयंक माघुरी, प्रेमलता, सीमा श्रीवास्तव, मेराज अहमद आदि लोगो ने अपने विचार रखे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com