लखनऊ- समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा खेती की उपजाऊ जमीन के जबरन अधिग्रहण की खिलाफत में उठे किसानों के समर्थन में तथा प्रदेश की बसपा सरकार की किसान विरोधी एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के आव्हान पर 5 लाख से ज्यादा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जनपदों में प्रदर्शन किया। कई जगहों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और गिरफ्तार किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मे गंगा एक्सप्रेस वे तथा यमुना एक्सप्रेस वे, टाउनशिप योजनाएं रद्द करने, किसान की मर्जी पर जमीन अधिग्रहण में बाजार दर पर मुआवजा देने, तथा किसानों पर लाठी-गोली चलाने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने किसानों के प्रति मुख्यमन्त्री मायावती द्वारा हमददीZ जताने को ढोंग बताते हुए कहा कि पिछले 14 अगस्त,2010 को अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में और 17 अगस्त,2010 को आगरा के कुमरेपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बसपा सरकार ने किसानों पर गोलियां चलवाई और चार किसानों की जान ले ली, दर्जनों घायल हो गए। 13 अगस्त,2008 को नोएडा में भी यह सरकार गोलियां चलवा चुकी हैं जिसमें आधा दर्जन किसान मारे गए थे। ऐसी किसान दुश्मन, किसानों के खून से होली खेलने वाली मायावती सरकार को किसान कभी माफ नहीं करेगें और समाजवादी पार्टी, जो मूलत: किसानों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यक वर्गो की लड़ाई लड़ती रही है, अगली सरकार बनने पर एक-एक कारनामें का हिसाब करेगी। आज भी इस सरकार ने किसानों के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे किसानों, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस आतंक फैलाया है।
प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रदशZन का नेतृत्व लखनऊ में नेता प्रतिपक्ष विधान परिशद श्री अहमद हसन और श्री बिशम्भर प्रसाद निशाद, आगरा में प्रदेश महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह तथा पूर्व सॉसद श्री रामजी लाल सुमन, कानपुर देहात में राश्ट्रीय महासचिव डा0 राम आसरे कुशवाहा,सिद्धार्थनगर में पूर्व स्पीकर श्री माता प्रसाद पाण्डेय, बहराइच में पूर्व मन्त्री डा0 वकार अहमद शाह, बाराबंकी में पूर्व मन्त्री श्री अरविन्द सिंह गोप, बस्ती में पूर्व मन्त्री श्री राम करन आर्य, अलीगढ़ में डा0 रक्षपाल सिंह, जिलाध्यक्ष, झॉसी में पूर्व सॉसद श्री चन्द्रपाल सिंह यादव, जौनपुर में पूर्व सॉसद श्री पारसनाथ यादव, बदायूं में जिलाध्यक्ष श्री बनवारी सिंह यादव, लखीमपुर में पूर्व सॉसद श्री रविप्रकाश वर्मा, एटा में जिलाध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह यादव, कांशीरामनगर में जिलाध्यक्ष श्री विक्रम यादव, मेरठ में डा0 सरोजनी अग्रवाल, सदस्य विधान परिशद, बुलन्दशहर में श्री जितेन्द्र यादव, सहारनपुर में विधायक श्री इमरान मसूद, बिजनौर में जिलाध्यक्ष श्री मूलचन्द्र चौहान, जे0पी0नगर में पूर्व सॉसद श्री कमाल अख्तर, फैजाबाद में पूर्व सॉसद श्री मित्रसेन यादव, राश्ट्रीय सचिव श्री अवधेश प्रसाद, श्री जयशंकर पाण्डेय, आजमगढ़ में जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, मिर्जापुर जिलाध्यक्ष श्री आशीश यादव, वाराणसी में विधायक श्री सुरेन्द्र पटेल तथा श्री अब्दुल समद, अम्बेडकरनगर में डा0 मसूद अहमद, श्री अताउर्रहमान, चित्रकूट में जिलाध्यक्ष श्री भैयालाल यादव,, प्रतापगढ़ में जिलाध्यक्ष भैयाराम पटेल, सुल्तानपुर में श्री रघुवीर यादव, कुशीनगर में विधायक डा0 पी0के0 राय तथा फतेहपुर में श्री नरेश उत्तम, भदोही में श्री जाहिद बेग आदि नेतृत्व सहित पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया गया।