लखनऊ - गत माह तक लखनऊ मण्डल ने खनन क्षेत्र से 782.77 लाख रूपये का राजस्व अर्जित कर 88.47 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया है। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा लखनऊ मण्डल का वार्षिक लक्ष्य 3160 लाख रूपये निर्धारित किया गया है।
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ मण्डल के जनपद लखनऊ ने गत माह जुलाई तक 236.87 लाख रूपये का राजस्व अर्जित किया है। इसी प्रकार मण्डल के उन्नाव जनपद ने 54.45 लाख रूपये, हरदोई जनपद ने 164.61 लाख रूपये, सीतापुर जनपद ने 104.41 लाख रूपये, लखीमपुर खीरी जनपद ने 116.59 लाख रूपये तथा रायबरेली जनपद ने 105.84 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ मण्डल के लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी तथा रायबरेली जनपदों का वार्षिक लक्ष्य क्रमश: 1080 लाख रूपये, 500 लाख रूपये, 450 लाख रूपये, 500 लाख रूपये, 350 लाख रूपये, तथा 280 लाख रूपये रखा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com