लखनऊ - उत्तर प्रदेश के 820 विकास खण्डों में से 476 असेवित विकास खण्ड हैं, जिनमें से 229 असेवित विकास खण्डों पर आई0टी0आई0 खोलने का राज्य सरकार का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रेषित किया गया है।
व्यावसायिक शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 820 विकास खण्डों में से 476 असेवित ब्लाकों में प्रत्येक पर दो स्किल डेवलपमेंट सेंटर एवं दो असेवित ब्लाकों में से एक पर आई0टी0आई0 खोले जायेंगे।
प्रदेश में अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य 229 ब्लाक एवं 140 अल्पसंख्यक बाहुल्य ब्लाक हैं। प्रथम चरण में चयनित 499 ब्लाकों में एवं द्वितीय चरण में 321 चयनित ब्लाकों में स्किल डवलपमेंट सेंटर खोले जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com