लखनऊ - उत्तर प्रदेश में वनों पर बढ़ते जैविक दबाव, प्रकाष्ठ की मांग एवं पूर्ति में अन्तर को देखते हुये हाई वैल्यू प्लान्टेशन योजना संचालित की जा रही है।
हाई वैल्यू प्लान्टेशन योजना के अन्तर्गत उच्च गुणवत्ता की प्रजातियों यथा शीशम, टीक आदि के वृक्षों के रोपण का कार्य प्रमुखता से कराया जा रहा है। प्रदेश के मेरठ, ज्योतिबा फुलेनगर, बिजनौर, खीरी, रायबरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, बहराइच, पीलीभीत, बस्ती, सन्तकबीर नगर तथा चन्दौली जनपदों के 15 प्रभागों में यह योजना चलायी जा रही है। योजना के संचालन में विशेष रूप से औद्योगिक प्रजाति के पौधों के रोपण पर प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com