जिला सुरक्षा संगठन की बैठक संपन्न
नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक डॉ अशोक कुमार राघव ने कहा कि जिले के लोगों को पूरी तरह से सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिकता है। जिला सुरक्षा संगठन कार्यकारिणी बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राघव ने कहा कि जिले में अमन और चैन कायम रखना उनकी प्राथमिकता है। वह अपनी कार्यशैली के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा मुहैया करायेंगे। उन्होंने कहा कि आज लोग अपनी सुरक्षा के प्रति सही मायने में गम्भीर नहीं हैं। अधिक धन की लूट और घरों में चोरी स्वयं की लापरवाही से होती है। अधिक धन है तो अब वह सीधे पुलिस से संपर्क करे सुरक्षा के साथ बैंक जायें। इसी प्रकार घर छोड़कर कहीं भी जाने से पहले घर की सुरक्षा के प्रति कोई आशंका है तो एक प्रार्थना पत्र पुलिस को दें तो वह उनके घर पर भी निगरानी रखेंगे। इस प्रकार की व्यवस्था वह सुलतानपुर में देने वाले हैं।
बैठक को सम्भोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में सिविल डिफेन्स आर्गनाइजेशन की तरह जिला सुरक्षा संगठन को तैयार किया जायेगा। संगठन के लोगों को फाइटिंग, फायरिंग, यातायात आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अंहकार एवं संवादहीनता के कारण ही तमाम समस्याएं उत्पन्न होती है। संवादहीनता दूर होने से ही जिले में शान्ति और अमन चैन रह स•ता है। समस्या में ही समाधान है, बस ध्यान देने की जरूरत है। हमारा उद्देश्य समस्या को समाधान की टेल तक पहुंचाना है। उन्होंने संगठन के लोगों को आस्वस्त किया कि संगठन के परिचय पत्र का पुलिस में पूरा स्वागत होगा। इस परिचय पत्र धार की बात को पुलिस प्राथमिकता देकर सुनेगी।
इससे पूर्व संगठन के उपाध्यक्ष एवं तेवर पत्रिका के संपादक साहित्यकार कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि जनपद में जब.जब अमन शान्ति को बिगाड़ने के लिए नापाक साजिशे हुई तो संगठन ने ही उसे तोड़ने के लिए मोर्चा लिया हैं कि समाज में बुरे लोग संगठित हैं किन्तु अच्छे लोग बिखरे हैं। यही कारण है कि बुरे लोग अपने काम में सफल हो जाते हैं। हमें अच्छे लोगों को संगठित करने का ही काम करना है। बैठक में संगठन के महासचिव सरदार बलदेव सिंह, सचिव नैय्यर रजा जैदी, आशीष अग्रवाल, नरेश माहेम्री ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन कार्यालय सचिव राधेश्याम गुप्ता ने किया। बैठक में क्षेत्राधिकारी शिव बहादुर प्रसादए कोतवाल वीरेन्द्र सिंह, सदस्य सतीश तिवारीए अजय कुमार टण्डन, राम सागर गुप्ताए सन्दीप कुमार, विजय विद्रोही, अरूण जायसवाल, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रशान्त अग्रहरि, सन्तोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com