आज भी पॉच नये किसानों ने स्वैच्छा से भूमि का करार किया
यमुना एक्सप्रेस वे योजना के अन्तर्गत भूमि के नये रेट के प्रति किसानों ने उत्साह दिखाया है। आज नई दरों पर लगभग 9करोड 12 लाख रूपए की धनराशि के 51 चैक किसानों को प्रदान किये। ये किसान ग्राम चौगान और छलेसर के निवासी है। आज भी 5 नये किसानो ने स्वैच्छा से भूमि का करार किया है।
इन पांचों करार का अवार्ड बना लिया गया है जिसका भुगतान लगभग 2.5 करोड रूपये बना है। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने इनके चैक तैयार कर कल ही वितरण सुनििश्चत कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि करार करने के अगले दिन ही किसानो को धनराशि के चैक दे दिये जायेगे। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के अन्तर्गत अधिगृहित की जा रही भूमि के लिए किसानों को 580 रूपये प्रति वर्ग मीटर बढी दर से मुआवजा दिया जा रहा है
।
कुबेरपुर स्थित सम्भागीय कृशि प्रसार भवन पर उपस्थित किसानों को चैक का वितरण आज अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) वी.के. सिंह ने किया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश, उप जिलाधिकारी एत्मादपुर धीरेन्द्र सिंह सचान आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने नयी दरों के प्रति उत्साह दिखाया और स्वैच्छा से करार हेतु आगे आ रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com