अभियान के तहत 10 जनपदों में छापे, 12 एफ0आई0आर0 दर्ज, 10 व्यक्ति गिरफ्तार
1870 लीटर दूध, 1200 किग्रा0 खोया, 1500 किग्रा0 घी जब्त
एफ0डी0ए0 टीम संग्रह स्थल पर ही कर रही है प्रारिम्भक जॉच
मिलावट खोरों के विरूद्ध अभियान के तहत अब तक 455 एफ0आई0आर0 दर्ज, 355 व्यक्ति गिरफ्तार
लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार ने जन सामान्य को शुद्ध दूध की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु अपमिश्रित दूध के निर्माण एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाने तथा दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले दोषी निर्माताओं एवं विक्रेताओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी आज यहॉ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता ने बताया कि दूध में स्टार्च, यूरिया, डिटरजेंट, सोडा, फार्मेलीन एवं हाइड्रोजन पराक्साइड आदि पदार्थ पाये जाने की प्रारिम्भक जॉच एफ0डी0ए0 टीम की जॉच किट द्वारा दूध के नमूनों का संग्रह स्थल पर ही किया जा रहा है। प्रारिम्भक जॉच में मिलावट पाये जाने पर संग्रहित नमूनों को राजकीय/क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशालाओं में विशिष्ट जॉच हेतु भेजा जा रहा है और अपमिश्रण की पुष्टि होने पर अभियोजन की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध पूरे प्रदेश में एक साथ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज जनपद शाहजहॉपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में 1500 किग्रा0 अपमिश्रित घी को जब्त करते हुये रामचन्द्र, अनूप कुमार, आलोक गुप्ता एवं रामपाल के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। इस प्रकरण में आलोक गुप्ता एवं रामपाल को स्थल पर ही गिरफ्तार किया गया। जनपद बिजनौर के तीरथपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दो कुन्तल दूध के साथ 5 लीटर केमिकल जब्त कर नष्ट किया गया। इस प्रकरण में इकराम, चन्द्रपाल सिंह एवं शादाब के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुये इकराम को गिरफ्तार किया गया। जनपद फैजाबाद के रौनई थाना क्षेत्र में रोडवेज बस स्टाप पर 1050 कुन्तल खोया, जनपद रायबरेली के सदर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस स्टाफ पर 50 किलो खोया, 50 किलो मिल्क केक एवं 100 किग्रा0 पनीर एवं जनपद बस्ती में कोतवाली सदर बस स्टाप पर 100 किग्रा0 खोया लावारिस पाये जाने पर जब्त कर करके नष्ट किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि जनपद महराजगंज के फरेदॉं थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 160 लीटर दूध सोडा पॉजिटिव पाये जाने पर राममिलन एवं रामललित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुये राममिलन को गिरफ्तार किया गया। जनपद आजमगढ़ के कोतवाली क्षेत्र में 60 लीटर दूध सोडा पॉजिटिव को जब्त करते हुये नष्ट किया गया। इस प्रकरण में दुगाZप्रसाद एवं सीताराम के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुये गिरफ्तार किया गया। जनपद जालौन के नदी गॉव थाना क्षेत्र में 450 लीटर दूध सोडा पॉजिटिव जब्त करते हुये नष्ट किया गया और इस प्रकरण में मुन्ना और कल्लू के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। जनपद गोरखपुर के गुल्हरिया थाना क्षेत्र में 1000 लीटर अपमिश्रित दूध जब्त करते हुये नष्ट किया गया तथा इस मामले में राम भुजारत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा जनपद सीतापुर के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 3 आईस कैण्डी यूनिट पर छापा मारकर 500-500 ग्राम के पोस्टल कलर जब्त करते हुये विजय कुमार वर्मा, रामकुमार वर्मा एवं मो0 उस्मान के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर गिरफ्तार किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com