लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार के विधिक माप विज्ञान (बॉट तथा माप) विभाग द्वारा माह जुलाई 2010 तक 19214 चालान किये गये। जिसमें समझौता शुल्क के रूप में 77,95,900 रूपये की राजस्व धनराशि वसूल की गई तथा माह जुलाई 2010 तक घटतौली के 673 मामले पकड़े गये।
इसी प्रकार पैकेज कमोडिटीज़ के अन्तर्गत विभाग द्वारा माह जुलाई 2010 तक 2130 चालान किये गये। जिससे समझौता शुल्क के रूप में 42,71,900 रूपये की राजस्व धनराशि वसूल की गई, जिसमें 498 मामलें घटतौली के पकड़े गये तथा 1582 मामलों में समझौता किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com