Categorized | लखनऊ.

सहारा इण्डिया परिवार ने 50वीं आईएसएसएफ वल्र्ड शूटिंग चैिम्पयनशिप, म्यूनिख के प्रतििष्ठत भारतीय स्टार शूटर्स को सम्मानित किया • तेजस्विनी सावन्त व गगन नारंग को 5-5 लाख और अशर नोरिया को 3 लाख इंसेंटिव दिया

Posted on 18 August 2010 by admin

39भारत में खेलों के प्रमुख आयोजक और संरक्षक सहारा इण्डिया परिवार ने आज भारतीय निशानेबाजों सुश्री तेजस्विनी सावन्त, श्री गगन नारंग और श्री अशर नोरिया को, जिन्होंने म्यूनिख में आयोजित प्रतििष्ठत 50वीं इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) वल्र्ड शूटिंग चैिम्पयनशिप में मैडल जीत कर देश का नाम रोशन किया, सम्मानित किया। सहारा शहर में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में `सहाराश्री´ सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इण्डिया परिवार ने नेशनल रॉयफल एसोसिऐशन ऑफ इण्डिया (एनआरएआई) के आफिसियेटिंग प्रेसिडेंट, श्री अवतार सिंह सेठी की उपस्थिति में वहां मौजूद निशानेबाजों को प्रशंसा-पत्र्र और इंसेंटिव प्रदान किये। सुश्री तेजस्विनी सावन्त को
5 लाख ýपये, श्री गगन नारंग को 5 लाख ýपये तथा श्री अशर नोरिया को 3 लाख ýपये का इंसेंटिव दिया गया।

122
उल्लेखनीय है कि 50वीं आईएसएसएफ वल्र्ड शूटिंग चैिम्पयनशिप में सुश्री तेजस्विनी नारंग 50 मीटर रायफल प्रोन इवेन्ट की विजेता हैं व श्री गगन नारंग 10 मीटर एयर रायफल इवेन्ट के कांस्य विजेता और 2012 के लन्दन ओलिम्पक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं तथा श्री अशर नोरिया म्यूनिख में प्रतििष्ठत 50वें आईएसएसएफ वल्र्ड शूटिंग चैिम्पयनशिप के मेन्स जूनियर डबल टैªप इवेन्ट में स्वर्ण हासिल कर चुके हैं।
ज्ञातव्य है कि सहारा इण्डिया परिवार बॉिक्संग, रेसलिंग, आर्चरी के साथ पहले ही भारतीय शूटिंग को गोद ले चुका है। इस क्रम में सहारा इण्डिया परिवार ने नेशनल रायफल एसोसियेशन ऑफ इण्डिया (एनआरएआई) के साथ 15 शूटर्स, जिसमें अनेक उदीयमान शूटर्स हैं। इन्हें 2012 के लन्दन ओलिम्पक के बाद तक सहारा दिया जाएगा। ये शूटर्स उन चार खेलों, जिन्हें 2012 के लन्दन ओलिम्पक के बाद तक सहारा दिया जा रहा है, के कुल 56 खिलाड़ियों का एक हिस्सा हैं।

निशानेबाजों को सम्मानित करते हुए श्री सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इण्डिया परिवार ने कहा, “हम सभी निशानेबाजों को अपने हृदय से शुभकामनाएं देते हुए अत्यन्त खुशी महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने म्यूनिख में आयोजित प्रतििष्ठत 50वीं आईएसएसएफ वल्र्ड शूटिंग चैिम्पयनशिप 2010 में भारतीय झण्डे को ऊंचा उठाया है। अन्तरराष्ट्रीय खेलों में वे इसी प्रकार खेलकर नये कीर्तिमान देश के लिए गढ़ें और आशा के प्रकाश स्तंभ तथा प्रेरणा के झरने बनें, क्योंकि वे समस्त भारतीय खेल बंधुत्व की भावना को ऊपर उठाते हैं। नि:सन्देह खेलों में उनके विजय अभियान ने सर्वत्र खुशी फैला दी है।´´

इस अवसर पर सुश्री तेजस्विनी सावन्त ने कहा कि “मैं सहारा इण्डिया परिवार व सहाराश्री जी की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इस एसोसियेशन के द्वारा आने वाले दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेरा उत्साहवर्धन किया है।´´

आगे श्री गगन नारंग ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि “मैं सहाराश्री जी के साथ-साथ सहारा इण्डिया परिवार का भी आभार व्यक्त करता हूं। यह मेरी पहली मुख्य जीत है, जिसको प्रायोजक द्वारा प्रतिस्थापित करने का यह पहला अवसर है और मैं यह आशा करता हूं कि यह न सिर्फ शुýआत है बल्कि इसी वर्ष में कई सारे और मैडल जीतने के अवसर हैं, जिनको हासिल करते हुए मुझे देख पाएंगे।´´

श्री अशर नोरिया इस अवसर पर कतिपय आवश्यक कारणों से उपस्थित नहीं हो सके लेकिन अपने सन्देश में उन्होंने कहा कि “मैं इस अवसर पर मौजूद तो नहीं हूं पर मैं सहाराश्री जी के साथ-साथ सहारा इण्डिया परिवार का शूटिंग व शूटिंग के खिलाड़ियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करना एवं कहना चाहूंगा कि सहारा इण्डिया परिवार ने हमेशा मुझे अपना बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया है।´

´
अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री अवतार सिंह सेठी आफिसियेटिंग प्रेसिडेंट, एनआरएआई ने कहा कि “एनआरएआई और अपनी तरफ से मैं `सहाराश्री जी´ को हमारे निशानेबाजों और एनआरएआई को निशानेबाजी खेल के संवर्धन हेतु सभी संभावित सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद देता हूं। यह सहारा के सहयोग से ही सम्भव हुआ है कि हमारे निशानेबाजों ने वल्र्ड चैिम्पयनशिप के दौरान अत्यन्त श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और 2 स्वर्ण, एक ताम्र पदक तथा 2 कोटा स्थान हासिल किये हैं और आने वाले लन्दन ओलिम्पक व कॉमनवेल्थ गेम्स में और ज्यादा उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
सहारा इण्डिया परिवार के विषय में -
सहारा इण्डिया परिवार भारत की विशालतम बहुव्यावसायिक व दिग्गज कम्पनियों में से एक हैं। इसके विविध व्यवसायों में फाइनेंस, रियल एस्टेट, मीडिया व एंटरटेंमेंट, टूरिज़्म व हॉिस्पटेलिटी, सर्विसेज़ व ट्रेडिंग तथा कन्ज़्यूमर उत्पाद आदि सम्मिलित हैं।

भारतीय क्रिकेट व हॉकी के प्रायोजक सहारा इण्डिया परिवार ने इससे पूर्व भारतीय मुक्केबाज़ी, कुश्ती व तीरन्दाजी तथा हाल ही में भारतीय निशानेबाज़ी को भी अपने संरक्षण में लिया है। साथ ही इन चारों खेलों के कुल 56 खिलाड़ियों को सहारा इण्डिया परिवार 2012 के लन्दन ओलिम्पक खेलों तक पूरा सहयोग देगा। ज़मीनी व घरेलू स्तर पर ख्ेालों का उत्थान करने के लिए सहारा सुविख्यात कलकत्ता फुटबाल लीग, शीशमहल क्रिकेट टूर्नामेंट व राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरों पर अनेक खेलों को पहले से ही मदद, प्रोत्साहन व संरक्षण दे रहा है। रणजी ट्रॉफी व अन्य घरेलू प्रतिस्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रदेश सीनियर क्रिकेट टीम को भी सहारा की ओर से प्रायोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2009 में सहारा समूह ने समस्त खेलों - अति प्रचलित व कम प्रचलित - को एक साझे मंच पर लाकर उन भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित व पुरस्कृत करने के ध्येय से `सहारा इण्डिया स्पोट्Zस अवाड्Zस´ की शुरूआत की थी, जिन्होंने भारत के गौरव को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा कर वहां तिरंगे को ऊंचा फहराया है। इन अवाड्Zस का मकसद है नवोदित खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु एक मंच तैयार करना तथा उन्हें देश व खेल हेतु अधिकतम गौरव लाने हेतु पे्ररित करना। हाल ही में सहारा समूह ने अपनी अधीनस्थ कम्पनी सहारा एडवेन्चर स्पोर्ट्स लिमिटेड के माध्यम से आईपीएल में अभी तक की सर्वाधिक ऊंची बोली लगाकर पुणे की आईपीएल टीम के फ्रेंन्चाइज़ पर स्वामित्व हासिल किया है। टीम की लोगो आइडेंटी अनावरण के अवसर पर 40,000 से अधिक की उत्साही भारी भीड़ इसकी साक्षी बनी।

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से, संघ या टीम स्तर पर प्रोत्साहित किया जाना -
सहारा इण्डिया परिवार ने सदैव खिलाड़ियों को सम्मान द्वारा, इंसेंटिव द्वारा तथा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कम्पनी के साथ जोड़कर सदैव प्रोत्साहित किया है। सहारा इण्डिया परिवार ने पूरी हॉकी टीम को जिसमें खिलाड़ी और अधिकारी सम्मिलित थे, पहली बार एशिया कप-2003 जीतने पर सम्मानित किया था। प्रत्येक सदस्य को एक भव्य समारोह में रू0 1,51,000/- का नगद पुरस्कार दिया गया। सहारा इण्डिया परिवार ने दिल्ली में एक भव्य समारोह में कॉमनवेल्थ - 2002 के विजेताओं को भी सम्मानित किया था। प्रत्येक मैडल विनर को चेन के साथ स्वर्ण तमगा, प्रैक्टिस किट और कुल रू0 1.54 करोड़ के नगद इनाम दिये गये। सुश्री अंजू जार्ज, सुश्री अंजली भागवत और श्री अभिनव बिन्द्रा उन लोगों में थे जिन्हें सम्बन्धित क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया। यह अभिनव बिन्द्रा के ओलिम्पक में सबसे पहला व्यक्तिगत स्वर्ण जीतकर देश का नाम करने से काफी पूर्व की बात थी।

इसके अतिरिक्त सहारा ने उन खिलाड़ियों को सहारा दिया है जिन्होंने विदेशों में आयोजित खेलों में भाग लिया और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। बहुत से मशहूर खिलाड़ी सहारा इण्डिया परिवार से बहुत करीबी से जुड़े हैं और उनका साथ परिवार को खुशी देता है।

भारतीय खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण नाम, जो सहारा इण्डिया परिवार से जुड़े/के साथ कार्यरत हैं- क्रिकेट के महारथी श्री कपिल, श्री सौरभ गांगुली, सुश्री ज्योतिर्मय सिकदर, श्री जहीर खान, श्री अभिनव बिन्द्रा, श्री गगन अजीत सिंह, श्री हरभजन सिंह, श्री युवराज सिंह, श्री लिएन्डर पेस, श्री राहुल द्रविड़, श्री मो0 कैफ, सुश्री सानिया मिर्जा, श्री वीरेन्द्र सहवाग, लेिफ्ट. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, श्री दीपदास गुप्ता, श्री रनदेब बोस और सुश्री बुला चौधरी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in