भारत में खेलों के प्रमुख आयोजक और संरक्षक सहारा इण्डिया परिवार ने आज भारतीय निशानेबाजी सुश्री तेजस्विनी सावन्त, गगन नारंग और अशर नोरिया को, जिन्होंने म्यूनिख में आयोजित प्रतििश्ठत 50वीं इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) वल्र्ड शूटिंग चैिम्पयनिशप में मैडल जीत कर देश कनाम रोशन किया, सम्मानित किया। सहारा शहर में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इण्डिया परिवार ने नेशनल रॉयफल एसोसिऐशन ऑफ इण्डिया (एनआरएआई) के आफिसियोटिंग प्रेसिडेंट, अवतार सिंह सेठी की उपस्थिति में वहां मौजूद निशानेबाजी को प्रशंसा -पत्र और इंसेंटिव प्रदान किये। सुश्री तेजस्विनी सावन्त को 5 लाख रूपये, गगन नारंग को 5 लाख रूपये तथा अशर नोरिया को 3 लाख रूपये का इंसेटिव दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 50वीं आईएसएसएफ वल्र्ड शूटिंग चैिम्पयनिशप में सुश्री तेजस्विनी नारंग 50 मीटर रायफल प्रोन इवेन्ट की विजेता है व गगन नारंग 10 मीटर एयर रायफल इवेन्ट के कांस्य विजेता और 2012 के लन्दन ओलिम्पक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय है तथा अशर नोरिया म्यूनिख में प्रतििश्ठत 50वीं आईएसएसएफ वल्र्ड शूटिंग चैिम्पयनिशप के मेन्स जूनियर डबल ट्रैप इवेन्ट में स्वर्ण हासिल कर चुके है।
ज्ञातव्य है कि सहारा इण्डिया परिवार बॉिक्संग, रेसलिंग, आर्चरी के साथ पहले ही भारतीय शूटिंग को गोद ले चुका है। इस क्रम में सहारा इण्डिया परिवार ने नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया (एनआरएआई) के साथ 15 शूटर्स, जिसमें अनेक उदीयमान शूटर्स है। इन्हें 2012 के लन्दन ओलिम्पक के ाद तक सहारा दिया जाएगा। ये शूटर्स उन चार खेलों, जिन्हें 2012 के लन्दन ओलिम्पक के बाद तक सहारा दिया जा रहा है, के कुल 50 खिलाड़ियों का एक हिस्सा है।
निशानेबाजी को सम्मानित करते हुए सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इंण्डिया परिवार ने कहा, हम सभी निशानेबाजों को अपने ह्रदय से शुभकानाएं देते हुए अत्यन्त खुशी महसूस कर रहे है, जिन्होंने म्यूनिख में आयोजित प्रतििश्ठत 50वीं आईएसएसएफ वल्र्ड शूटिंग चैिम्पयनिशप 2010 में भारतीय झण्डे को ऊंचा उठाया है। अन्तरराश्ट्रीय खेलों में वे इसी प्रकार खेलकर नये कीर्तिमान देश के लिए गढ़ें और आशा के प्रकाश स्तंभ तथा प्रेरणा के झरने बनें, क्योंकि वे समस्त भारतीय खेल बंधुत्व की भावना को ऊपर उठाते हैं। नि:सन्देह खेलोें में उनके विजय अभियान ने सर्वत्र खुशी फैला दी हैं।
इस अवसर पर सुश्री तेजस्विनी सावन्त ने कहा कि मै सहारा इण्डिया परिवार व सहाराश्री जी की शुक्रगुजार हूं जिन्हेांने मुझे इस एसोसियेशन के द्वारा आने वाले दौड़ में बेहतर प्रदशZन करने के लिए मेरा उत्साहवर्धन किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com