अगस्त क्रान्ति के दिन श्री पेरम्बदूर से “वीर भूमि´´ (राजीव गांधी जी का समाधि स्थल) के लिए रवाना हुई `राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा´ कल सायं अमेठी से चलकर लखनऊ पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य देश में शान्ति-सद्भावना, आपसी भाईचारा बढ़ाना और आतंकवाद के विरूद्ध जनमत तैयार करना है। यात्रा का रायबरेली रेाड स्थित मोहनलालगंज कस्बे में जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सिराजवली खां`शान´ द्वारा अपने साथियों सहित स्वागत किया गया। इसके उपरान्त पी0जी0आई0 गेट पर शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष एवं विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा भव्य स्वागत कर यात्रा का नेतृत्व कर रहे आंध्र प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के श्रम प्रकेाष्ठ के चेयरमैन एवं सदस्य एआईसीसी श्री एस.एस. प्रकासम सहित लगभग 130 यात्रियों ने राज स्टेट, कानपुर-हरदोई बाईपास पर रात्रि विश्राम किया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान ने बताया कि आज प्रात: लखनऊ शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष-विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, प्रदेश महासचिव श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान, श्री विजय सक्सेना, सचिव श्री रमेश मिश्रा, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री राजबाबू रस्तोगी, श्री राजेश सिंह, महिला कंाग्रेस की शहर अध्यक्ष श्रीमती नूतन बाजपेई, श्रीमती सन्तोष श्रीवास्तव, श्री सुधीर श्रीवास्तव सहित सैंकड़ों कांग्रेसजनों के साथ राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा के प्रदेश कंाग्रेस कमेटी प्रांगण में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया तथा इस यात्रा के माध्यम से देश व प्रदेश में शान्ति, सद्भावना एवं एकता बनाये रखने की अपील करते हुए देश व प्रदेश को आतंकवाद एवं नक्सलवाद से मुक्त कराकर विकास के पथ पर आगे ले जाने का संकल्प लेते हुए स्व. राजीव गांधी के सपनों को साकार करने के विचारों को प्रचारित करते हुए यात्रा लखनऊ से चलकर यह यात्रा उन्नाव, कानपुर, औरेया, इटावा होते हुए आज रात्रि विश्राम आगरा में करेगी। कल दिनांक 18 अगस्त को प्रात: आगरा से गुड़गांव- हरियाणा के लिए प्रस्थान करेगी। तदुपरान्त हरियाणा से चलकर यह यात्रा दिनांक 19अगस्त को नई दिल्ली पहुंचेगी एवं दिनांक 20 अगस्त को स्व0 राजीव गांधी जी की जयन्ती पर वीर भूमि पहुंचेगी।
श्री मदान ने बताया कि राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा दिनांक 20अगस्त को(राजीव जी की जयन्ती पर) वीर भूमि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी। राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा में चल रहे सभी कांग्रेसजन उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होकर स्व0 राजीव गांधी को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा के मुख्य आयोजक एवं आन्ध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के श्रम प्रकोष्ठ के चेयरमैन-सदस्य एआईसीसी सहित यात्रा के प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय पहुंंचने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी,अमेठी-रायबरेली संसदीय क्षेत्र के प्रभारी श्री के0एल0 शर्मा जी को प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव के माध्यम से अंगवस्त्रम भेंट किया तथा कार्यालय में मौजूद श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री वीरेन्द्र मदान एवं श्रीमती नूतन बाजपेई को भी अंगवस्त्रम पहनाकर कंाग्रेसजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com