स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर विविध संस्थाओ द्वारा बिविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उशा पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार अग्रवाल नगर चेयर मैन, उपस्थित रहे, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जल संरक्षण पर्यावरण पर विशेश बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रणजीत सिंह एडवो0 पूर्व अध्यक्ष बार एसोिशऐशन ने छात्राओं को आजादी की सुरक्षा वा संस्था का संकल्प दिलाया। मुख्यवक्ता डा0 राम कुमार तिवारी पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक ने गीत के माध्यम से छात्र-छात्राओं के मन में राश्ट्रभक्ति का भाव भरा । कार्यक्रम में रोटरीक्लब के मण्डल क्वािड्रनेटर विजय सेठ एडवो0 रामदत्त बरनवाल, जगजीत सिंह, छंगू, राश्ट्रीय मावाधिकार सुरक्षा संगठन के जिला सचिव डा0 बृजेश कुमार जिला प्रवक्ता अमोल बाजपेयी एडवोकेट, सुनील कुमार, पत्रकार सन्तोश पाण्डेय नगर सचिव प्रदीप कुमार सिह थौरी, पूर्व प्रत्याशी लोक सभा करूण शंकर पाण्डेय, एटवोकेट नागेन्द्र शर्मा, िशव कुमार अग्रहरि, पूर्व चेयर मैन अध्यक्ष नगर व्यापार मण्डल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के विकास की रूप रेखा अध्यक्ष विजय सेठ ने रखी, बृक्षारोपण कार्यक्रम में विवेका जन कल्याण सेंवा संस्थान उ0प्र0, रोटरी क्लब, मानवाधिकार सहित विभिन्न संगठनो के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विद्यालय विकास की दिशा में रेाटरी क्लब द्वारा समर सेबुल, अध्यक्ष विजय सेठ द्वार निकट भविश्य में विज्ञान प्रयोगशाला, चेयरमैन द्वारा सीमेण्ट रोड., प्रवन्धक जी द्वारा विद्यालय को बाहन व अनुशासन की घोशण की। कार्यक्रम के संयोजक सरदार रणजीत संहसंयोजक जयन्त सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रगट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com