आजादी के 64वीं वशZगांठ पर समाजसेवी नवयुवक दल ने दो विद्यालयों में 200 गरीब छात्रों को बैग, कापिंया व स्टेशनरी का वितरण किया।
संस्था की ओर से श्री कोचेश्वर नाथ जूनियर हाईस्कूल दादूपुर एंव प्राथमिक पाठशाला नबीपुर में पाठ्य सामिग्रयों का वितरण करते हुए संस्था के संरक्षक एंव पूर्व विधान परिशद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आजादी के 64वीं वशZगांठ बाद भी गरीबी के कारण बच्चें िशक्षा से वचिन्त हेा रहे है। ऐसे में छात्रों की मदद ही सही मायने में आजादी मानना है। और आगे बताया कि आज स्वाधीनता के नाम पर दिखावा हो रहा है। इस दिखावे व जश्न के नाम पर व्यय होने वाले धनों केा गरीबों के उत्थान पर लगाया जाय, तभी हम सही आजादी का जश्न मनाने लायक होगे।
संस्था के संरक्षक राधेरमण मिश्र `बैद्य´ संस्थापक विजय कुमार कसौंधन अध्यक्ष आशीश कुमार तिवारी , मन्त्री शीतला प्रसाद जायसवाल, उपाध्यक्ष विपिन सिंह, कोशाध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल, के0 दिनेश, रमेश, दिलीप, सुनील, रामजग सोनकर आदि ने छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक वितरण कर उन्हे िशक्षा के प्रति उत्साहित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com