उ0प्र0 सरकार की नीतियों व कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यक्रमों के तीन दिवसीय प्रदशZनी का आयोजन मण्डलीय सूचना कार्यालय में किया गया हैं, जो कि जन सामान्य के लिए तीन दिन 15 से 17 अगस्त, 10 तक यथावत नि:शुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
इस विकास प्रदशZनी का मण्डलीय उप निदेशक राजगोपाल सिंह वर्मा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी यदि जन सामान्य को उपलब्ध होगी तो नििश्चत रूप से फायदा होगा। इस प्रदशZनी में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कदम डा0 अम्बेडकर ग्रामीण समग्र विकास योजना, मान्यवर कांशीराम जी अन्तर्राश्ट्रीय खेल पुरूस्कार दलित को त्वरित न्याय तथा नीजि क्षेत्र में स्थापित की जाने वाली परियोजनाओं में सर्व समाज के लिए रोजगार आरक्षण कराने हेतु सकारात्मक कार्यवाही को प्रमुखता से दशाZया गया हैं।
प्रदशZनी शुभारम्भ से पूर्व उप निदेशक श्री वर्मा ने सूचना कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और कहा कि राश्ट्रीय ध्वज हमारे देश की शान है जिसके लिए सभी को समर्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस राश्ट्रीय पर्व पर हमे यह सोचने की आवश्यकता हैं कि सोैंपी गई जिम्मेदारियों का पालन कर रहे हैं अथवा नही
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com