64वें स्वतन्त्रता दिवस के राश्ट्रीय पर्व पर अपर आयुक्त पी0के0 अग्रवाल ने कमिश्नरी में ध्वाजारोहण करते हुए कहा कि इस पुनीत अवसर पर जो हम कार्य कर रहे हैं उस कार्य का आंकलन करें, और अपने कर्तव्यों का निश्ठा से निर्वहन करें।
अपर आयुक्त नागेन्द्र प्रताप ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यक्ति से समाज और समाज से राश्ट्र बनता हैं इसलिए जो भी सफलतम व्यक्ति होते हैं उनके लिए उन्नति के रास्ते खुले रहते हैं। हमारे देश हित में जिन महान आत्माओं तथा वीरों ने जो कार्य किया उनको सदैव नमन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राश्ट्रपिता गांधीजी का विचार था कि अन्तिम छोर पर खडे व्यक्ति को लाभप्रद करने के लिए अपने कर्तव्यों का पूरी निश्ठा से पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश शासन ने दलित वर्ग के लिए वििशश्ठ योजनाएं शुरू की हैं, जिससे हर व्यक्ति को लाभ से जोडा जा सकेगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनोज तिवारी ने मानवीय मूल्यों में गिरावट पर काव्यपाठ किया और इस पर्व पर मानव मूल्यों के प्रति संकल्प लेने की अपील की। इस अवसर पर नगर निगम के स्कूली छात्रोओं व्दारा देश भक्ति गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिन्हें अपर आयुक्त ने पुरस्कार प्रदान किये। ध्वजारोहण के समय वैक्तिक सहायक पी0एन0 मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी एन0पी0 सिंह सहित कमिश्नरी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com