नेहरू युवा केन्द्र व्दारा ग्रामीणांचलों के 13 से 35 वशZ आयु वर्ग के युवक युवतियों के सर्वागीण विकास के साथ साथ क्षेत्रीय भोगोलिक समस्याओं के समाधान की दिशा में संगोश्ठी का आयोजन गोपाल भगत जिला के सानिध्य में युवा मण्डल के पदाधिकारियों युवा खिलाडियों, राश्ट्रीय युवा कोर के स्वयं सेवकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। संगठन युवा मण्डल के सशक्तीकारण बेहतर समन्वयन बेहतर परिणाम की दिशा में डूडा, महिला बाल विकास मनरेगा, खेलकूद, सूचना के अधिकार, भ्रश्टाचार के खिलाफ युवा, स्वैच्छिक रक्तदान की दिशा में जिलाधिकारी अमृत अभिजात के मार्ग निर्देशन में शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुचाने और मलिन बस्तियों को स्वच्छ करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर अन्तर्राश्ट्रीय युवा वशZ 1985 से आद्यतन एवं राश्ट्रीय युवा नीतियों में विर्णत युवा अधिकार कतव्र्य विशय िशवकुमार, महावीर सिंह, दिनेश बाबू, अक्षय कुमार सिंह, भरत सिंह कर्ण सिंह, ओमवीर सिंह, प्रदीप डागूर सुमन कुमारी, कल्पना भदौरिया, विजय कुमार योगेश शर्मा व्दारिका प्रसाद आदि वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
ßसंकल्पित युवा मुल्क की शान हैÞ कु0 सुमन के गीत ने लोगों को पे्ररित किया। श्री भगत ने क्षेत्रीयता, जातिवाद एवं साम्प्रदायिक तत्वों के खिलाफ संघशZ करने और राश्ट्रभाव को मुख्यधारा में लाने, स्वतन्त्रता पर्व पर अखण्ड भारत के निर्माण में शासन और जनता के मध्य सेतु बनकर कार्य करने का आवह्ान किया। योजना आयोग की वरिश्ठ परामशZदात्री श्रीमती वन्दना जैना आई0ए0एस0 व्दारा युवा गतिविधियों, साक्षर भारत, महिला-बाल विकास, किशोरियों के लिए संन्तुलित आहार कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने चुनौतीपूर्ण कार्य करने के लिए नहरू युवा केन्द्र के कार्यों पर सन्तोश प्रकट किया। प्रदीप कुमार ने आभार प्रकट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com