नागर स्थानीय निकायों में अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को आवंटित निर्माण कार्याें का भुगतान तत्काल किए जाने के निर्देश नगर विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मन्त्री श्री नकुल दुबे ने स्थानीय निकायों, जल संस्थानों एवं जल निगम में अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को विभागीय निर्माण कार्य में आवंटित किए गए ठेकों के अन्तर्गत कराये गये कार्याें का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को रमजान के पवित्र माह में साफ-सफाई तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनििश्चत किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
नगर विकास मन्त्री आज नगर निगम, लखनऊ के सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय निकाय की सीमा के अन्तर्गत जो सड़के निर्माण कार्याें के लिए खोदी गई हैं, उनको तत्काल ठीक कराया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो। उन्होंने इलाहाबाद के नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वे जल भराव की समस्या से निपटने के लिए युद्धस्तर पर आवश्यक कार्यवाही करें।
श्री नकुल दुबे ने नगरीय पेयजल व्यवस्था, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना, जे0एन0आर0यू0एम0 कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति तथा कर एवं करेत्तर देयों की वसूली की स्थिति की सघन समीक्षा की। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री आलोक रंजन, स्थानीय निकाय निदेशक सुश्री रेखा गुप्ता सहित शासन के वरिश्ठ अधिकारी तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com