उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा सचिव श्री अनिल सन्त ने मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशकों (बेसिक) को निर्देंश दिए हैं कि जिन जनपदों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया हैं उन्हें अपने नियन्त्रण में लेकर उनमें पठन-पाठन का कार्य आरम्भ किया जाय। जहां पर वर्ष 2010-11 के लिए स्वीकृत नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवन एवं अतिरिक्त कक्षा-कक्षा का निर्माण हो रहा है उसमें तेजी लाई जाये।
सचिव ने कहा कि समस्त प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां पर केवल शिक्षा मित्रों की तैनाती है उन विद्यालयों में कम से कम एक नियमित अध्यापक नियुक्त होना चाहिए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि अध्यापकों की उपस्थिति नियमित रूप से है अथवा नहीं।
श्री सन्त के कहा कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये, तथा जिन विद्यालयों में अभी तक शौचालय की व्यवस्था नहीं हो सकी है, उनमें तत्काल शौचालय बनवाये जायें।
बैठक में निदेशक सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद, निदेशक बेसिक शिक्षा, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, अपर शिक्षा निदेशक परियोजना सहित शिक्षा विभाग के जनपदीय एवं मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com