उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मन्त्री श्री रंगनाथ मिश्र ने कहा है कि सावित्री बाई फुले शिक्षा मदद योजना के अन्तर्गत वर्ष 2009-10 में उत्तीर्ण पात्र छात्राओं का तत्काल चयन करके उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाये। सभी संयुक्त निदेशक महीने में एक बार जिला मुख्यालयों पर बैठक करके जन समस्याओं का समाधान करेें।
माध्यमिक शिक्षा मन्त्री ने यह निर्देंश आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि संस्कृत विद्यालयों में रिक्त पदों का विवरण तैयार कर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को उपलब्ध कराया जाये। विद्यालयों में आई0 सी0 टी0 योजना के अन्तर्गत कम्प्यूटर का पीरियड निर्धारित किया जाये जिससे छात्र/छात्राओं को सीखने का अवसर मिल सके।
श्री मिश्र ने संयुक्त निदेशकों को निर्देंशित किया है कि जिन राजकीय बालिका कालेजों में गृह विज्ञान एवं विज्ञान का विषय नहीं हैं उसका प्रस्ताव बनाकर तत्काल निदेशक को प्रस्तुत करें। इसके साथ ही जिन राजकीय विद्यालयों में दो या दो से कम अध्यापक हैं, उनकी सूची भी बनाकर मुख्यालय को प्रस्तुत की जाये।
बैठक को सम्बोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा सचिव श्री जितेन्द्र कुमार ने कहा कि वांछित सूचनायें एवं दिये गये निर्देंश का अनुपालन समस्त मण्डलीय अधिकारी सुनिश्चित करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com