स्वर्ण जयन्ती योजना में लक्षित समूह बनाकर रोजगार उपलब्ध कराया जाय ग्रामीण आवास योजना में किसी भी तरह की
लापरवाही बर्दाश्त नहीं -दद्दू प्रसाद
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मनरेगा कार्यक्रम कोे उत्तर प्रदेश में गुणवत्तायुक्त राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल नम्बर पर आना चाहिए, चाहे वह धन व्यय के रूप में हो या विकास व प्रगति के रूप में हो। यह युद्ध स्तर पर कार्य करने पर ही सम्भव होगा।
यह वक्तव्य ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने आज यहां जवाहर भवन के सभागार में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यक्रम में वृक्षारोपण को प्रधानता से लिया जाय। उन्होंने चिन्ता व्यक्त की कि निर्देश के वाबजूद भी वृक्षारोपण का कार्य सन्तोषजनक नहीं रहा। वृक्षारोपण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये साथ ही आदर्श तालाबों के किनारे व सड़क के किनारं वृक्ष लगाये जाये। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों में जल, जमीन, जंगल आदि पर मनरेगा की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारी मनरेगा कार्यो की पूरी जानकारी (मैनेजमेंट इन्फारमेशन सिस्टम) एम0आई0एस0 पर दें। साथ ही मनरेगा में गुणवत्तापरक तरीके से 60:40 के अनुपात का पालन भी हो। उन्होंने कहा कि परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के क्रम में माह जुलाई 2010 तक 24.25 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।
मन्त्री ने बैठक में यह निर्देश दिये कि इस वित्तीय वर्ष में स्वर्ण जयन्ती योजना के तहत दस लाख लक्षित समूह को सौ दिन का रोजगार उपलब्ध करायें। मनरेगा की उपस्थिति के बावजूद भी लक्षित समूह इसका लाभ नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि इिन्दरा आवास, महामाया आवास, सर्वजन आवास योजना में जिलों में धनराशि पहुंंच गई है। इसमें विलम्ब न करते हुए सम्बंधित अधिकारी सभी लाभार्थियों के खाते में पैसा समय से पहुंंचा दें। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वर्ण जयन्ती योजना पर अनुदान रिर्पोट समय से व सही दी जाए। उन्होंने सरस हाट प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा साथ ही सरस हाट के पास भी वृक्षारोपण लगाने पर जोर दिया।
बैठक में सचिव ग्राम्य विकास श्री मनोज सिंह, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री संजीव कुमार व विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मण्डलीय व जनपदीय संयुक्त ग्राम्य विकास आयुक्त व मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com