रिमोट सेंसिग एप्लीकेशन्स सेंटर के कार्यो का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय निर्माण कार्य समय से पूर्ण करें -अब्दुल मन्नान
उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री श्री अब्दुल मन्नान ने निर्देश दिए हैं कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अन्तर्गत चलाये जा रहे समस्त निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरे किये जायं। उन्होंने कहा कि कार्य समय पर पूरे न होने पर उनकी लागत बढ़ जाती है। निर्माण कार्यो का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समय पर काम पूरे न होने अथवा उनकी लागत पुन: निर्धारित किये जाने को शासन द्वारा गम्भीरता से लिया जायेगा तथा सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
यह निर्देश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री, श्री अब्दुल मन्नान ने आज यहां अपने कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। श्री मन्नान ने गोरखपुर तथा रामपुर नक्षत्रशाला का कार्य अक्टूबर 2010 के अन्त तक पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में रिमोट सेसिंग एप्लीकेशनस सेन्टर के कार्य कलापों की समीक्षा करते हुए श्री मन्नान ने कहा कि सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र, उत्तर प्रदेश द्वारा मृदा एवं कृषि संसाधन, जल संसाधन, हिमनदों तथा हिमाच्छादित क्षेत्रों का अध्ययन, भू-संसाधन, वन, पर्यावरण एवं परिस्थितिकी, भूमि उपयोगिता एवं नगरीय संरचना आदि क्षेत्रों में अति उपयोगी कार्य किये जा रहे हैं परन्तु प्रचार-प्रसार के अभाव में अधिकांश लोगों को इस केन्द्र के बारे में कुछ पता ही नहीं हैं। यह स्थिति अंसतोषजनक है। उन्होंने कहा कि विभाग की अपनी वेबसाइट पर केन्द्र की समस्त परियोजनाओं तथा अध्ययन रिपोटोZ की अद्यतन जानकारी रखी जाय ताकि लोग विभाग का नाम तथा काम दोनों जान सकें।
बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमन्त्री ठा0 यशपाल सिंह, प्रमुख सचिव श्री बी0एम0मीना, विशेष सचिव श्री पी0सी0जैन, निदेशक डा0एस0के0जे0 सिद्दीकी, रिमोट सेंसिग के निदेशक श्री जितेन्द्र मिश्रा, सहित समस्त वैज्ञानिक अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com