उत्तर प्रदेश सरकार के भूतत्व एवं खनिकर्म मन्त्री श्री बाबू सिंह कुशवाहा ने 24 जनपदों के उन अधिकारियों, जिन्होंने 60 प्रतिशत से कम राजस्व वसूली की है, को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के सख्त निर्देश दिये हैं। इसी के साथ उन्होंने 18 जनपदों उन अधिकारियों, जहां पर 100 प्रतिशत से ऊपर राजस्व वसूली हुयी है, की प्रशंसा भी की।
श्री कुशवाह आज यहां भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के सभागार में विभागीय कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में निदेशक श्री रामबोध मौर्या तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
खनिज मन्त्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रवर्तन से इस माह कम से कम 3 करोड़ रूपये सरकारी खजाने में अवश्य जमा करायें। बैठक में बताया गया कि रायल्टी वसूली के लिए प्रदेश को चार जोन लखनऊ झांसी, मेरठ तथा विन्ध्यांचल में बांटा गया है। अत: रायल्टी की वसूली ठेकेदारों से कराने के लिए इन चारों जोन में टेन्डर 25 अगस्त कोएक साथ ही पड़ेगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com