उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, ससन्दीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मन्त्री श्री लालजी वर्मा द्वारा विभागीय बैठक कक्ष में चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। श्री वर्मा ने मेडिकल कालेजों, चिकित्सा संस्थानों, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पतालों को समय से खोला जाये एवं मरीजों का परीक्षण करते हुए नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करायी जाये। सामान्यता देखने में आता है कि अस्पतालों में दवाओं के बावजूद मरीजों को इधर-ऊधर भटकना पड़ता है यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक एवं सेवाभावना के प्रतिकूल है। एलोपैथिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ताओं को संविदा पर नियुक्त करने तथा उनकी सेवाएं लेने के निर्देश दिये जा चुके हैं तथा लोक सेवा आयोग से चयनित आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को तैनाती के आदेश भी जारी किये जा चुके है। इसका नियमित अनुश्रवण एवं अनुपालन हेतु आवश्यक कार्रवाई कार्यालय अध्यक्ष द्वारा की जाये।
दवाओं के आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित धनराशि स्वीकृति शासन द्वारा की जा चुकी है तथा दवाओं की आपूर्ति में आर्थिक कमी नहीं होने दी जायेगी। इसके लिए हमारी सरकार दृढ़ सकल्पित है। वषाZ के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की अधिक संभावना हो जाती है इसके लिए आवश्क व्यवस्था करने एवं अस्पतालों में बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।
विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने तथा संस्थान के प्रमुख एवं निर्माण एंजेसी द्वारा संयुक्त रूप से सत्यापन कर उसकी आख्या शासन को भेजने के निर्देश दिये गये। इस बैठक में होम्योपैथिक राज्य मन्त्री श्री राजेश त्रिपाठी, आयुर्वेदिक राज्य मन्त्री श्री दद्दन मिश्र, प्रमुख सचिव श्री अरिवन्द सिंह देव एवं संस्थान के प्रमुखों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com