पंचायतीराज विभाग के कार्याें को गुणवत्ता एवं समय से पूरा किये जाने के लिए अधिकारी परीक्षण एवं पर्यवेक्षण पर विशेष ध्यान दें। पर्यवेक्षण में मिली त्रुटियों को भी निदेशालय भेंजे, जिससे विकास कार्याें में और सुधार आये। अधिकारियों की समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास किया जायेगा।
यह बात पंचायतीराज मन्त्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज यहां जिला पंचायत हाल में मासिक समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव में निष्पक्ष होकर नियम-कानून के अनुसार अपने दायित्वों एवं कार्याें को सम्पादित करें।
श्री मौर्य ने कहा कि जिला पंचायतीराज अधिकारी की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है। इस भूमिका का सही तरीके से निर्वहन करें, जिससे सरकार की छवि अच्छी बने। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गाइड लाइन में बदलाव के अनुसार योजनाओं के प्रस्ताव बनवाने में मण्डलीय उप निदेशक एवं अपर मुख्य अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभायें।
श्री मौर्य ने कहा कि इस वर्ष 2205 अम्बेडकर ग्राम सभाओं में सी0सी0रोड तथा के0सी0 डेªन का निर्माण लोक निर्माण एवं ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इनमें 25 जिलों में सन्तोषजनक कार्य हुआ। जिन जिलों में कार्य की प्रगति धीमी है, उनमें तेजी लायें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। स्वच्छ शौचालय निर्माण योजना में 2137 ग्रामों के सापेक्ष 774 ग्रामों को सन्तृप्त किया जा चुका है। इस योजना में आजमगढ़, देवीपाटन मण्डल तथा बस्ती मण्डल की प्रगति पर चिन्ता जाहिर की गई।
पंचायतीराज मन्त्री ने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि में केन्द्र की 418.40 करोड़ रूपये तथा राज्य सरकार की 284.04 करोड़ रूपये की धनरशि अवमुक्त हो चुकी है। इस योजना के कार्य शुरू कराये जायें। इस वर्ष सफाई कर्मियों के खिलाफ अब तक 2595 के निरीक्षण किए गए तथा अनुपस्थित पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में लखनऊ, वाराणसी तथा इलाहाबाद मण्डल की प्रगति 25 प्रतिशत रही, जबकि शेष मण्डलों को सचेत किया गया।
पंचायतीराज मन्त्री ने कहा कि अधिकारी चुनाव के साथ विभागीय कार्याें को भी अपेक्षित प्रगति के अनुरूप करें।
इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव पंचायतीराज श्री आर0के0 शर्मा विशेष सचिव एवं निदेशक श्री डी0एस0 श्रीवास्तव एवं सभी मण्डलीय/अपर मुख्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com