प्रदेश के लोक निर्माण मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दकी ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2010-11 में सड़कों एवं सेतुओं के निर्माण के लिए स्वीकृत बजट में 700 करोड़ रूपये की बढ़ोत्तरी की गई है।
श्री सिद्दीकी आज यहां लोक निर्माण विभाग के सभागार में लोक निर्माण विभाग के समस्त अभियन्ताओं तथा मुख्य अभियन्ताओं के साथ चालू वित्तीय वर्ष में जुुलाई 2010 तक की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत अधिक से अधिक कार्य कराये जाने तथा नाबार्ड एवं भारत सरकार से जो भी धनराशि सड़कों एवं सेतुओं के लिए प्राप्त हुई है। उसका समय से उपयोग कर लिया जाये।
लोक निर्माण मन्त्री ने कहा कि वर्ष 2010-11 में 5000 कि0मी0 सड़कों का नवीनीकरण कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे अक्टूबर 2010 तक पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि नवीनीकरण कार्याें में जनपद बागपत, इटावा, मथुरा, मऊ तथा आजमगढ़ की प्रगति 15 प्रतिशत से कम है। उन्होंने इन जनपदों में अभियन्ताओं को अपनी कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। लोक निर्माण मन्त्री ने कहा कि चालू वर्ष में माह जुलाई 2010 तक लोक निर्माण विभाग की वित्तीय प्रगति 41 प्रतिशत है, लेकिन जनपद वाराणसी, एटा, मैनपुरी, सुल्तानपुर तथा देवरिया की वित्तीय प्रगति 22 प्रतिशत से भी कम है। उन्होंने जनपदों के अभियन्ताओं के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 70 सेतुअों के पहुंच मार्ग अभी पूर्ण नहीं है। इसलिए इन सेतुआं के पहुंच मार्गों को पूरा किया जाये।
प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग श्री रवीन्द्र सिंह ने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत अधिक से अधिक धनराशि प्राप्त करने का प्रयास किया जाय। उन्होंने कहा कि विश्व बैेंक पोषित राज्य सड़क परियोजना के अन्तर्गत कुछ और धनराशि विश्व बैंक द्वारा दी जा रही है, जिसे प्रयास करके मुख्य अभियन्ता, विश्व बैंक प्राप्त कर ले।
प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग श्री त्रिभुवन राम ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में माह जुलाई तक 4529 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड तथा सड़क निधि से सड़कों हेतु जो धनराशि प्राप्त हुई है, उस पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत 731 करोड़ रूपये के प्रस्ताव प्रेषित कियेे गये हैं, जिसके सापेक्ष जुलाई तक 108.80 करोड़ रूपये प्राप्त हो गये हैं। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 80 सेतु पूर्ण करने के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 09 सेतु पूर्ण कर लिये गये हैं।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक, राजकीय निर्माण निगम, श्री सी0पी0 सिंह, प्रमुख अभियनता श्री आर0के0 गर्ग तथा शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com