उत्तर प्रदेश के आबकारी मन्त्री श्री नसीद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अधिकारी नकली शराब बनाने वालों के विरूद्ध निरन्तर छापेमारी की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस की मदद से ऐसे शराब माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अपराधिक धाराओं में मामले दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप राजस्व बढ़ाने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करें।
श्री सिद्दीकी आज यहां लोक निर्माण विभाग के सभागार में विभागीय कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति न करने वाले अधिकारियों को चििन्ह्त कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रदेश की सीमाओं पर अवैध शराब के आवागमन रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरते तथा इसके लिए टीमों का गठन भी करें।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि जुलाई माह तक प्रदेश में देशी शराब की 7.80 करोड़ बोतल लीटर की खपत हुई। इसी प्रकार 2.96 करोड़ विदेशी शराब की बोतालों का उपभोग हुआ और 4.70 करोड़ बोतल बीयर की खपत हुई।
प्रमुख सचिव, आबकारी श्री नेतराम ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध माह जुलाई तक 36162 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5.09 लाख लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि 3619 व्यक्तियों को जेल भेजा गया तथा 134 वाहन जब्त किये गये।
बैठक में आबकारी आयुक्त श्री महेश गुप्ता सहित सभी जोनों के संयुक्त आबकारी आयुक्त, उप आयुक्त तथा शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com