राज्य सरकार ´समतामूलक समाज´ की स्थापना के लिए कटिबद्ध
उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने स्वतन्त्रता दिवस की 63वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को हादिZक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने बधाई सन्देश में सुश्री मायावती ने कहा है कि स्वतन्त्रता दिवस देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करने तथा स्वतन्त्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होने का दिन है। उन्होंने कहा कि यह अवसर सामाजिक परिवर्तन आन्दोलन के सन्तों, गुरूओं तथा महापुरूषों को नमन करने का भी है, जिन्होंने समाज के दबे-कुचले लोगों को आगे बढ़ाने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि गैर बराबरी को समाप्त करने की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिये हम सभी को एकजुट होकर और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ´सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय´ की नीति पर चलते हुए सभी वगोंZ के लोगों के विकास के लिए सतत् प्रयासरत है और प्रदेश में ´समतामूलक समाज´ की स्थापना के संकल्प को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com