प्रदेश को विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु नई ऊर्जा नीति के क्रियान्वयन पर अमल प्रारम्भ कर दिया गया है। प्रदेश वासियों को वर्ष 2012 तक कम से कम 20 घंटे विद्युत की उपलब्धता तथा 2014 तक 24 घंटे विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री श्री रामवीर उपाध्याय ने आज विधान सभा में श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा पूछे गये तारांकित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। अनुपूरक प्रश्न के उत्तर में ऊर्जा मन्त्री ने बताया कि मुख्यमन्त्री के निर्देश पर 25,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन की कार्य योजना बनायी गई है। उन्होंने बताया कि 10,000 मेगावाट तक विद्युत की मांग पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि मार्च 2012 तक विभिन्न माध्यमों से 7000 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत का उत्पादन हो सकेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com