प्रदेश में बी.टी.सी. प्रशिक्षण कराने हेतु मेरिट के आधार पर भर्ती करने की प्रक्रिया को बदलकर परीक्षा के आधार पर भर्ती कर प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं की जायेगी। मेरिट के आधार पर वर्तमान में चयन प्रक्रिया को बदले जाने का मामला शासन में विचाराधीन नहीं है।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा मन्त्री डा0 धर्म सिंह सैनी ने आज विधान सभा में श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ल द्वारा पूछे गये अल्पसूचित तारांकित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने अनुपूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि वर्ष 2001 में परीक्षा में हुई अनियमितता को संज्ञान में लेकर व्यवस्था मेें परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि जब से मेरिट के आधार पर चयन करने का निर्णय लिया गया है, कहीं से भी किसी तरह की न तो अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई है और न ही कहीं इसे चुनौती दी गई है। जहां तक फर्जी मार्कशीट के आधार पर चयन की बात है, तो जांच किये जाने पर अब तक 346 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। उन्होंने बताया कि मेरिट के आधार पर चयन में पूरी पारदर्शिता रहती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com