कृशक उर्वरक की रसीद पर अपनी पहचान का अंकन अवश्य कराये
जनपद में निजी एवं सहकारी क्षेत्र में सभी उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनपद हेतु तो शासनस्तर से खरीफ 2010-11 हेतु जो 26000 मै0 टन यूरिया, 10000 मै0 टन डी0ए0पी, 4600 मै0 टन एम.ओ. पी., 10000 मै0 टन एन.पी.के. उर्वरक वितरण के लक्ष्य निर्धारित किये गये है जिसके सापेक्ष 26882मै0 टन यूरिया, 18601 मै0 टन डी.ए.पी 6175 मै0 टन एम0ओ0 पी0 तथा 5724 मै0 टन एन. पी.के. उर्वरकों की उपलब्धता सुनििश्चत की जा चुकी है, और निकट भविश्य में इफको तथा टाटा कैमी0 कम्पनी की उर्वरक डी0ए0पी0 की एक-एक रैक आना सम्भावित है।
जिला कृशि अधिकारी ने कृशक बन्धुओं से अपील की है कि वह जब भी किसी उर्वरक बिक्री केन्द्र से उर्वरक क्रय करने जाये तो अपने साथ कृशक होने का कोई भी पहिचान पत्र अपने साथ अवश्य लेकर जाये और सम्बधित उर्वरक विक्रेता से क्रय किये गये उर्वरक की कैश मीमो आवश्यक प्राप्त करत हुएउसका अकंन अपनी कैश मीमो पर अवश्य करा लें।
————-सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com