कुडवार कस्बे के एक जूते चप्पल की दूकान पर किरायेदारी को लेकर एसडीएम सदर के आदेश के अनुपालन में स्थानीय थाना पुलिस ने कुकीZ की कार्यवाही पूर्ण करते हुए कस्बा स्थित जूते चप्पल की दूकान मेंं ताला लटका दिया, मामला किरायेदारी का है।
सूत्रो के अनुसार मो0 अकील अलींगंज रोड पर स्व0 श्रीनाथ जायसवाल से किराये पर कमरा 10 वशZ पूर्ब अनुबन्ध कराया था। जिसमें मो0 अकील ने जूते चप्पल की दूकान खोल रखी थी, अनुबन्ध का समय पूरा होने पर श्रीनाथ जायसवाल का पुत्र अमित ने किराये बढाने की बात की। जिस पर दोनो पक्षों में विबाद गहरा गया। दूकानदार ने कोर्ट का सहारा लिया। दूसरी तरफ दूकान खाली कराने के प्रयास में अमित ने एसडीएम सदर के यहा गुहार लगाई, जिस पर एसडीएम ने उक्त के खिलाफ कुकीZ आदेश पारित कर स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया। जिसके अनुपालन में देर रात पुलिस ने कुकीZ की कार्यवाही करते हुए दूकान में ताला लगा कर शील कर दिया।
रो0 विजय सेठ, रोटरी क्लब सुल्तानपुर के एक ऐसे रोटेरियन है आज इस कार्यक्रम में श्री सेठ ने रोटरी कार्यो पर चर्चा की, इसके अलावा रो0 राम करन अग्रवाल को गत वशZ की भान्ति मण्डल चेयर मैन सदस्यता अभियान के लिए सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। इसी के साथ वशZ 2009-10 के अध्यक्ष रो0 राम दत्त बरनवाल को उनके अच्छे कार्यो के लिय सबोZच्च सम्मान से नवाजा गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com