Þ केबीसी के साथ गठजोड करके आईडिया ने आईडिया ब्राण्ड के विस्तार और इस साल की ग्राहक संबधित गतिविधियों में अहम मुकाम हासिल किया हैं। इस गठबंधन से 7 करोड़ आईडिया सब्सक्राइबर्स को करोड़पति बनने का अतिरिक्त अवसर प्राप्त होगा जिसमें कौन बनेगा करोड़पति के सवालों का जवाब देते समय आईडिया नेटवर्क का प्रयोग करना हैं। अपने लाखों कॉलर्स के इस प्रोग्राम में पहुचने के सपने को सच करने के लिये हमनें स्पेशल लाईनों की व्यवस्था की हैं।ß
आईडिया ने केबीसी के साथ शो के दौरान अद्वितीय रूप से ब्राण्ड प्रदशZन के लिये समझौता किया हैं। जब भी प्रतियोगी हॉट सीट पर बैठकर - ßफोन ए फ्रेण्डÞ लाइफलाईन का इस्तेमाल करेगें तब Þआईडियाß की सिग्नेचर धुन सुनाई देगी। आईडिया आईवीआर पर कॉल करने पर केबीसी के होस्ट और िक्वज़ मास्टर अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी जो की डाईलर टोन के रूप मे डाउनलोड करने के लिये भी उपलब्ध होगी।
इसके साथ ही आईडिया सेलुलर की आईडिया सब्सक्राइबर्स के लिये खास तौर पर स्पेशल केबीसी वेल्यू एड्ड सर्विस पैक और केबीसी गेम को लांच करने की योजना हैं। अक्टूबर 2010 में इस शो के ऑन एअर होने के पश्चात इन नयी उपलब्धियों को चरणबद्ध रूप से प्रस्तुत किया जायेगा।
आईडिया संगीत, सिनेमा, मनोरंजन और क्रिकेट के विविध प्रसिद्ध सामग्रीयों से अपने ब्राण्ड गठजोड के लिये जानी जाती हैं। इस तरह के बेहतरीन प्रोग्राम्स के साथ गठबंधन करने से, आईडिया अपने सब्सक्राइबर्स को शानदार सामग्री उपलब्ध करवा, इण्डस्ट्री में वेल्यू एड्ड सर्विस के जरिये सर्वाधिक आय अर्जित करती हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com