आईडिया सेलुलर ने अमिताभ बच्चन द्वारा संचालित बेहद मशहूर कार्यक्रम में भाग लेने के लिये अपने 7 करोड सब्सक्राईबर्स के लिये प्रस्तुत किये शानदार ऑफर
लखनऊ अगस्त 2010, टीवी के सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम Þकौन बनेगा करोड़पतिß को इस साल आईडिया का साथ मिला हैं। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन द्वारा संचालित किये जाने वाले इस कार्यक्रम के Þटेलीकॉम पार्टनरß का अधिकार सम्पूर्ण भारत की अग्रणी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी आइडिया सेलुलर ने हासिल किये हैं।
आइडिया द्वारा संचालित केबीसी की फोन और एसएमएस लाइन शो मे भाग लेने के लिये रजिस्ट्रेशन हेतु 18 साल और उससे अधिक आयु वाले भारत में रहने वाले भारतीयों के लिये खोल दी गई हैं। केबीसी द्वारा पूछे गये पहले सात सवालों के जवाब देने के लिये जनता के लिये लाईन्स 9 अगस्त, 2010 समय 20:59:59 तक खुली हैं।
इसके साथ ही आईडिया के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स शो में रजिस्ट्रेशन के लिये आईडिया पास का भी प्रयोग कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के सामान्य समय सीमा के अतिरिक्त इस आईडिया पास के जरिये यूज़र्स शो में अगले 5 दिनों में भी रजिस्टर करवा सकते हैं। यह 5 दिनों की अतिरिक्त सीमा 11 अगस्त 2010, समय 21:00:00 से लेकर 16 अगस्त 2010 समय 20:59:59 तक खुली हैं। आईडिया पास का प्रयोग करने के दौरान आईडिया सब्सक्राइबर को 55456 पर डायल करके खास तौर पर तैयार की गई आईवीआर पर केबीसी के 5 सवालों के जवाब देने होंगे ( ए से डी ऑपशन का उत्तर देने के लिये 01 - 04 प्रयोग करें उदाहरण ए के लिये 5545601)। आईडिया सब्सक्राइबर एसएमएस के जरिये 55456 पर शोर्ट कोड द्वारा भी उत्तर दे सकते हैं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com