विकास भवन पर पराग डेरी शो रूप का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्घाटन
मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने पराग डेयरी के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने दुग्ध व्यवसाय को बढाने हेतु आगे आये। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में गठित डेयरी व्यवसाय में लगे समूहो से सम्पर्क कर दुग्ध की आपूर्ति प्राप्त करें। स्वर्ण जंयती ग्राम स्वरोजगार अवस्थापना निधि से दुग्ध पदार्थ बनाने हेतु मशीनों को क्रय करने के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें । उन्होंने कहा की दूध के साथ अन्य दुग्ध पदार्थो की बिक्री से अधिक आमदनी होगी।
श्री श्रीवास्तव ने विकास भवन पर आयोजित बैठक में पराग डेरी के कार्याे की गहन समीक्षा की। वर्तमान में 2500 लीटर दूध का व्यवसाय किया जा रहा है जिस पर उन्होंने असन्तोश प्रकट किया । उन्होंने निर्देश दिये कि प्रथम चरण में 10 हजार ली0 और द्वितीय चरण में 20 हजार ली0 के व्यवसाय हेतु कार्य योजना तीन दिन में प्रस्तुत करें ।
उन्होंने कहा कि नगर की सरकारी संस्थाओं आदि में सम्पर्क कर दूध विक्रय की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि योजना में उत्पादकों को उचित मूल्य दिलाने के साथ-साथ उचित मार्केटिंग की व्यवस्था करना है। उन्होंने कहा कि पी.सी.डी.एफ तथा शासन स्तर से पुनर्विनियोग के माध्यम से धनरािश प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के उपरान्त विकास भवन पर पराग डेयरी के शो रूम का शुभारम्भ किया। उन्होंने आशा प्रकट की कि यहॉ सभी उत्पाद लोगों को उचित दर पर सुलभ होंगे।
बैठक में अपर नगर मजिस्ट्रेट ए.के. मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त दीप्तीमान भट्ट, विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद, महाप्रबन्धक पराग डेरी आर.के. वाजपेयी, क्षेत्रीय दुग्धशाला विकास अधिकारी वी.पी. मलिक, दुग्धशाला विकास अधिकारी एम. के. कुल्श्रेश्ठ आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com