एकलब्य स्टेडियम में अल्ट्रा मोर्डन जिम का शुभारम्भ 15 अगस्त को होगा
जनपद में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने और युवाओं को खेलो से जोडने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जायेगा और खेल गतिविधियों में धन की कमी आडे नही आने दी जायेगी। जनपद के ग्रामीण अंचलो से भी खेलकूद की गतिविधियों को प्रोत्साहन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को भी आगे लाने के लिए सद्यन प्रयास किये जायेगें।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात आज अपने कैम्प कार्यालय पर आयोजित जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जे.पी.ग्रुप के सौजन्य से एकलब्य स्टेडियम में अल्ट्रा मोर्डन जिम की व्यवस्था करायी जा रही है। उसमें उच्च स्तरीय उपकरण उपलब्ध रहेगें जिन का शुभारम्भ 15 अगस्त को किया जाना नििश्चत हुआ । जिम में खिलाडियों के साथ अन्य नागरिकों को भी सुविधा रहेगी परन्तु ऐसे लोगो को निर्धारित फीस देनी होगी। इस धन रािश को खेल प्रोत्साहन हेतु व्यय किया जायेगा।
श्री अभिजात ने अपील की है कि विभिन्न खेलों को संस्थाए स्पोन्सर करें ताकि आगरा में वशZ भर खेल गतिविधियॉ जारी रहे। उन्होंने युवा वर्ग से भी अपील की है कि टी0वी0 देखने में कम समय बिताये और खेल गतिविधियों में अधिक भाग लें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण
अंचलों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन हेतु ट्रेनर्स ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर प्रिशक्षण दें और समय-समय पर एकलब्य स्टेडियम में भी प्रतियोगिताओं में बुलाया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये स्कूल कालेजो में छात्रों से स्र्पोटस फीस ली जाती है। अत: सभी वि़द्यालय अपने यहां खेल गतिविधियों का कलैण्डर वनायें और नियमित रूप से खेलो को प्रोत्साहन हेतु आयोजन करायें।
जिलाधिकारी की प्रेरणा से अनेक संस्थाओं तथा नागरिकों ने खेलो को प्रोत्साहन और प्रायोजित करने में गहरी रूचि दिखाई है। आज बैठक में एक वशZ के लिए खेल प्रायोजित कराने हेतु सहमति दी गई जिसमें नजीर अहमद द्वारा फुटबाल, सर्व प्रकाश कपूर द्वारा-क्रिकेट, रवीन्द्र पाल सिंह टिम्मा तथा सुधीर नारायण द्वारा- वेट लिफि्टग, हर विजय सिंह वाहिया द्वारा- टेबिल टेनिस तथा बेड मिन्टन टोरन्ट द्वारा हाकी, खेल प्रतियोगिताए प्रायोजित कराने पर सहमति दी। व्यापार मण्डल आदि विभिन्न संस्थाओं ने भी अपनी सहमति प्रकट की।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर , क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी ए.के. सेठी सहित गणमान्य व्यक्ति पंकज महेन्द्रू, सर्व प्रकाश कपूर, अरूण ढंग, रवीन्द्र पाल टिम्मा, विनोद बंसल, हर विजय वाहिया, सन्तशरन बरूआ, सुधीर नारायण , के.सी. श्रीवास्तव, हरदीप सिंह अतुल बंसल आदि उपस्थित थे।
पराग डेरी के कार्यो मे सुधार हेतु कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com