केबिल टी.वी. नेटवर्क सेवा पर कराधान सम्बन्धी शासनादेश के अनुसार एक मुश्त समाधान योजना में वित्तीय वशZ के लिये विकल्प चुनने हेतु जनपद के समस्त केबिल ऑपरेटर्स की एक बैठक अपर जिला मजिस्ट्रेट,(वित्त एवं राजस्व), आगरा की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक में जनपद के लगभग 110 केबिल संचालकों के साथ जनपद के तीनों कंट्रोल रूम डिजी केबिल टी.वी. नेटवर्क, सी.टी.वी.नेटवर्क, मून टी.वी. नेटवर्क, के निदेशक/प्रबन्धक भी उपस्थित हुये।
बैठक में एक मुश्त समाधान योजना के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई एवं अवगत कराया गया कि वित्तीय वशZ 2009-10 में कुल देय मनोरंजन कर पर 30 प्रतिशत की वृद्वि करके वित्तीय वशZ 2010-11 में जमा करने के इच्छुक केबिल ऑपरेटर/संचालक, जो विकल्प चुनने के इच्छुक हों वे इस योजना का लाभ उठा सकते है। एक मुश्त समाधान योजना का विकल्प चुनने वाले केबिल ऑपरेटर्स के कनैक्शनों की जांच/सर्वे की कार्यवाही इस वित्तीय वशZ में नही की जायेगी
बैठक में अधिकांश केबिल संचालकों द्वारा एक मुश्त समाधान योजना में अपनी सहमति जाहिर की है। बैठक के दौरान निर्देश दिये गये कि केबिल संचालक उक्त शासनादेश के अनुसार अपना कर समाधान योजना स्वीकार करने का विकल्प आगामी 31 अगस्त 2010 तक मनोंरंजन कर कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com