पुलिसिया उत्पीड़न का मामला शान्त होने का नाम नहीं ले रहा है, भले ही पुलिस अधीक्षक प्रत्येक माह हाने वाली क्राइम मीटिंग में अपने मातहतों की पेंच कसते हों। ऐसी ही एक घटना थाना ध्म्मौर ग्राम मई की रहने वाली अनारा देवी पत्नी मोती लाल कोरी ने थाना ध्म्मौर के सिपाही नरसिंह तिवारी व अमर नाथ यादव के खिलाफ आरोप लगाते हुए पार्थना पत्र दिया हैकि दोनो सिपाहियों ने मेरे घर आकर जाति सूचक एवं मॉ बहन की गाली देते हुए मारने लगे। पुलिस अधीक्षक की दिए गये प्रार्थना पत्र में अनारा देवी ने शिकायती पत्र में लिखा है कि मेरे ससुर राम प्रसाद कोरी एक रखैल रखें हैं और उसी की बात मानते हैं। उक्त रखैल ईश्या वश आपसी बटवारे को लेकर थाना धम्मौर में एक प्रार्थना पत्र दिया था । उसी की जॉच करने आये नरसिंह तिवारी एवं अमर नाथ यादव एक अगस्त को घर पर आए और मेरे पति को बुलाया । मेरे पति उस समय घर पर नहीं थे। जब मैं घर से बाहर आयी तो मां बहन की गाली एवं जाति सूचक गाली के शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी- भद्दी गालियॉ दिये और कहा कि यदि तुम मेरी बात नहीं मानोंगी तो ठीक नहीं होगा। इतना कहने के बाद मेंरे कमर के नीचे तथा पैर तक खूब मारा। पुलिस अधीक्षक से अनारा देवी ने अपनी चिकित्सीय जॉच कराने की तथा दोशी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com