मामला पटरी- गुमटी दुकानदारों को पुन: बसाने का
बीते दिनों अतिक्रमण हटाओं अभियान की चपेट में आये पटरी -गुमटी दुकानदारों को पुन: बसाने के लिए आज तिकोनिया पार्क में सपा के सदर विधायक अनूप सण्डा व पार्टी नेताओं के साथ े अनििश्चत कालीन भूख हड़ताल पर बैठे। परन्तु ‘ाायं काल जिला प्रशासन द्वारा उनकी मांग मान लेने पर भूख हड़ताल समाप्त कर दियां । ज्ञात हो कि अतिक्रमण हटाओे अभियान के दौरान सदर विधायक श्री सण्डा जिले से बाहर रहे। वहीं पर पटरी- गुमटी व्यापार मण्डल के नेताओं द्वारा उजाड़े गये दुकानदारों को लेकर जबरजस्त सघंश्र किया था। जिससे सदर विधायक को अपनी राजनैतिक जमीन खिसकते हुए दिखी तो आनन फानन में पटरी- गुमटी दुकानदारों का हितैसी बताने के उद्देश्य से आगे आना शुरू किया। बताते चले कि पूर्व में श्री सण्डा की राजनैतिक पृश्ठभूमि पटरी- गुमटी दुकानदारों के हित में संघशZ करने से ‘ाुरू हुई थी। परिणाम स्वरूप श्री सण्डा को विधायक सदर बनने का गौरव प्राप्त हुआ। परन्तु वर्तमान में पटरी- गुमटी व्यापार मण्डल के संरक्षंक संजय सिंह (जो पूर्व में श्री सण्डा के राजनैतिेक व सामाजिक कार्यों में एक साथ हुआ करते थे,) का प्रभाव बढ़ता देख अपनी राजनैतिक जमीन को पुन: हासिल करने के लिए अपने विधायक निधि से एवं पार्टी कोश से अतिक्रमण के दौरान हुए हादशे में मृतक रामू सोनकर के परिवार वालों को आर्थिक सहायता प्रदान किया। वहीं जिला प्रशासन से उजड़े दुकानदारों को पुन: नगर में बसाने के लिए जनता बाजार निर्माण हेतु विधायक निधि से दुकान बनाने का एलान भी किया। भूख हड़ताल के दौरान पार्टी नेताओं में अफजाल अंसारी, सभासद रमन श्रीवास्तव, राम रतन यादव समाज कल्याण निर्माण निगम के पूर्व अध्यक्ष , जानकी पाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अबदुल हमीद घोशी, मुकेश दुवे,कृश्णा खालिद, विनय कुमार बरनवाल उर्फ बिन्नू, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल िशव राम पाल सहित सैकड़ों लोग मौजेद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com