राशन की दुकाने दो माह से अधिक लिम्बत या रिक्त न रहें। अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों को ठेको में सभी विभाग आक्षरण सुनििश्चत कराये
मण्डलायुक्त सुधीर एम. बोबड़े ने मण्डल के विभिन्न जनपदों में संचालित विकास कार्यक्रमों की जनपद वार समीक्षा की। उन्होंने डा0 अम्बेडकर ग्राम योजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम के स्कूल, पंचायत घर, आंगनबाडी केन्द्र पर विद्युत कनेक्सन के उपरान्त ही विद्युतिकरण से सन्तृप्त माना जायेगा। आगरा जनपद के 51 अम्बेडकर ग्रामों की 118 दलित बाहुल्य बस्तियों में 282 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति के घर के बाहर सोलर लाइट लगायें।
श्री बोबडे ने मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के भवनों में बिजली, पानी, सड़क सफाई व्यवस्था आदि जन सुविधाएं भी तत्परता से सुलभ कराने के निर्देश दिये। मण्डल में गत वशZ के सभी 6000 आवासें का आवंटन हो गया है और 4826 को कब्जा दिला दिया है। शेश को इसी माह कब्जा दिलाने के निर्देश दिये। इस वशZ मण्डल में 6100 आवास बनाने का लक्ष्य है जिनमें 2100 पर कार्य प्रगति पर है। मण्डलायुक्त ने मैनपुरी में गत वशZ इस योजना के आवास निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की समीक्षा में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियन्ता आवास विकास परिशद श्री गुप्ता के निलम्बन हेतु शासन को संस्तुति भेजने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि राशन की सस्ते गल्ले की दुकाने दो महीने से अधिक समय तक रिक्त अथवा सम्बद्व न रखी जाये। मण्डल मे राशन की 39 दुकाने निलिम्बत चल रही है और 44 दुकानें रिक्त है। जिन्हें यथाशीघ्र चालू कराने के निर्देश दिये ।
उन्होंने निर्देश दिये कि अनुसूचितजाति-जनजाति के व्यक्तियों को ठेको में आरक्षण सुनििश्चत कराते हुए कार्यो की संख्या के साथ लागत मूल्यों पर भी ध्यान दे। उन्होंने तैनात सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति आदि की िशकायतों पर तत्परता से निस्तारण के निर्देश दिये। मण्डल में वर्तमान में 14 सफाई कर्मी निलिम्बत है 41 का वेतन रोका गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन जनपदों में सफाई कर्मियों के रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। वहां समयवद्व कार्यक्रम बनाकर तत्परता से कार्यवाही करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जच्चा-बच्चा अभियान को स्वीकृत माइक्रोप्लान के अनुरूप संचालन के निर्देश दिये।
उन्होंने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने टोरंट पावर के अधिकारियों को सचेत किया कि जनता की िशकायतों सुनने और उनके निदान हेतु सुलभ रहें और जनता के समक्ष उत्तरदायी बनें। प्रमुख अधिकारियों के टेलीफोन नम्बर प्रचारित करें और थाना दिवस व तहसील दिवस आदि बैठको में प्रतिभाग करें। महाप्रबन्धक विद्युत ओ.सी. जैन ने बताया कि इस वित्तीय वशZ में बिजली चोरी रोकने हेतु 8923 निरीक्षण किये गये जिनमें 397 प्रकरणों मे एफ.आई. आर दर्ज कराई है और 506 प्रकरणों में लगभग 85 लाख रूपये शमन शुल्क वसूला गया है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तिओं को दिलाये। मण्डल में वृद्वावस्था/किसान पेंशन के स्वीकृत पेंशन धारको की संख्या 164794 है। सत्यापन में 1257 अपात्र अथवा मृत पाये गये है। विधवा पेंशन योजना में मण्डल में स्वीकृत पेंशनरों की संख्या 76358 है जिनमें सत्यापन में 912 अपात्र अथवा मृत पाये गये है। उन्होंने महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना के आवेदन पत्रों का अबिलम्व निस्तारण करने के निर्देश दिये। मण्डल में इस योजना में प्राप्त 1948 आवेदन पत्रों में से 1694 को एफ.डी. जारी कर दी गई है। उन्होंने महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना की सूची ग्राम सभा की खुली बैठकों मे सत्यापन हेतु निर्देश दिये।
बैठक मे जिलाधिकारी आगरा अमृत अभिजात सहित सभी जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com