Categorized | आगरा

कार्य स्थलों पर जानकारी हेतु सूचना वोर्ड अनिवार्य रूप से लगायें महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के सर्वे की सूची का खुली बैठकों मे सत्यापन करे ———

Posted on 04 August 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि कार्य स्थलों पर कार्य प्रारम्भ होने की तिथि, कार्य पूर्ण होने की सम्भावित तिथि, लागत, कार्यदायी संस्था का विवरण आदि की जानकारी के बोर्ड अनिवार्य रूप से लगायें ताकि आम नागरिक को भी सम्यक जानकारी और कार्यो में पारदिशZता परिलक्षित हो। उन्होंने सचेत किया कि कार्यो में गुणवत्ता और समय बद्वता से कोई समझौता नही होगा। उन्होंने समय-समय पर निरीक्षणों के दौरान पाई गई कमियों को भी तत्परता से ठीक कराने के निर्देश दिये।
श्री अभिजात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जनपद में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। मा0 मुख्यमन्त्री जी द्वारा की गई घोशणाओं और िशलान्यास के कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन, योजनाओं के पर्ट चार्ट तथा बार चार्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दियें यमुना नदी पर स्ट्रैची पुल के पास बन रहे पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर 15 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि कामनवेल्थ गेम्स के दौरान पुल का उपयोग हो सके। बैठक में अवगत कराया गया कि गंगाजल परियोजना के अन्तर्गत कैलाश मिन्दर के निकट यमुना नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण हेतु निविदाएं 11 अगस्त तक मांगी गई है।
जिलाधिकारी ने भीमनगरी क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य एक माह मे पूर्ण करने के निर्देश दिये। परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि 66 किमी. सीवर लाइन डाली जा चुकी है। अवशेश लगभग 2 किमी का कार्य एक माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। सर्वजन हिताय शहरी गरीब मालिकाना हक योजना में नराइच, शास्त्रीपुरम, कालिन्दी विहार, ताजनगरी में बनाये जा रहे भवनों के निर्माण की प्रगति और गुणवत्ता पर असन्तोश प्रकट करते हुए कार्यो में तत्परता और सुधार लाने के निर्देश दिये। नराइच में 1360 तथा शास्त्रीपुरम में 3640 मकान बन रहे है । आवास विकास परिशद द्वारा ताजनगरी में 608 तथा कालिन्दी विहार में 632 भवन बनाये जा रहे है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मिड-डे मील में खाद्यान्न के सैम्पल अनिवार्य रूप से रखें। जनपद में कुल 80 में से 63 नहरों की टेल तक पानी पहंुचने की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि कार्यशील राजकीय नलकूप के जल के उपयोग हेतु मनरेगा से गूल आदि के कार्य करायें।
श्री अभिजात ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित रहे लोगो के लिए महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने निर्देश दिये कि योजना के सर्वे की सूची ग्राम सभा तथा नगर में बाडोZ की खुली बैठको में पढकर सुनाये और प्राप्त आपत्तियों पर स्थल भ्रमण कर यथा सम्भव उसी दिन निस्तारण करें ताकि सितम्बर माह में लाभार्थियो के खाते खुलवाये जा सकें। उन्होंने मा0 मुख्यमन्त्री जी की प्राथमिकता वाले 63 बिन्दुओं तथा 25 लाख से ऊपर के कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी
राजकुमार श्रीवास्तव ने किया । बैठक मे विभिन्न  विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in