´ गुमटी व्यापार मण्डल के नेताओं ने ए डी एम प्रशासन से मिलकर उजड़े दुकानदारों को नगर में उपयुक्त स्थानों पर बसाने की मांग की ।ए डी एम प्रशासन ने प्रतिनिघि मण्डल को भरोसा दिलाया कि गोरा वारिक व बघराजपुर के अलावा जिन- जिन स्थानों पर बसाने का प्रस्ताव मिला है उन स्थानों पर पटरी- गुमटी दुकानदारों को बसाने का प्रयास किया जाएगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संरक्षक शोहरत अली ने बताया कि पटरी- गुमटी व्यापार मण्डल अपने सघशोंZ के चलते प्रशासन से सभी मांगे मनवायी है तथा आगे भी संगठन गरीबों की हक की लड़ाई लड़ता रहेगा। जिलाध्यक्ष प्रेम लाल श्रीवास्तव ने कुछ स्थानों को चििन्हत करते हुए बताया कि उजड़े दुकानदारों को जलकल ,जी आई सी दक्षिण गेट कोतवाली के पीछे , गोपाल बाबा का पुल ,डा0 संजय मिश्रा के पीछे , काशीराम आवास अमहट चौराहा , पन्त स्टेडियम, कुड़वार रोड, जी आई सी के सामने , कोतवाली तहसील के सामने , कूल कार्नर के बगल सहित 10 स्थानों की सूची जिला प्रशासन को सौंपा हैं ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com