कुड़वार , यश भारती िशक्षा निकेतन प्राइमरी पाठशाला में नौ दिन चले अढ़ाई कोस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ,जहॉ पिछले वशZ की छात्रवृत्ति बच्चों को अभी तक नहीं मिल पाई। जबकि दूसरे सत्र की शुरूवात हो चुकी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के कथनानुसार पिछले सत्र 2009-10 में पिछड़ी जातियों के बच्चों को एक सौ पचास रूप्ये ंके हिसाब से छात्रवृत्ति का वितरण ग्राम प्रधान के माध्यम से किया गया था। उसें बाद आज तक किसी भी बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिली। छात्रवृत्ति ग्राम प्रधान व िशक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच अधर में लटका हुआ है। जो नौ दिन चले अढ़ाई कोस की कहावत को चरितार्थ कर रही हैं जिससे अभिभावको ं में भारी रोश व्याप्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com