केबिल टी0वी0 कनेक्शन की जॉच घर-घर जाकर करें
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि अभियान चलाकर 10 दिन में वैध पट्टों पर कब्जा दिलाना सुनििश्चत करें। इसके पश्चात पट्टे पर अवैध कब्जे की िशकायत मिलने पर सबन्धित एसडीएम तथा तहसीलदार पर पॉच-पॉच हजार रूपये का आर्थिक दण्ड लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पट्टे की िशकायतें मिलने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। पट्टा आवंटन के साथ लाभार्थी का फोटो भी अनिवार्य रूप से लगायें ।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्टाफ बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा राजस्व बसूली की गहन समीक्षा की और निर्देश दिये कि सभी आर0 सी0 कम्प्युटर में फीड कराने के बाद ही भेजी जाय। उन्होंने कहा कि मनोरंजन कर विभाग के निरीक्षक प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण कर केबिल कनेक्सन की जांच करें। जनपद में वर्तमान में कुल 58 हजार कनेक्सन ही बताये गये है। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर अवैध सी.डी. की ब्रिकी रोंके।उन्होंने निर्देश दिये कि एआरटीओ यह सुनििश्चत करें ड्राइविंग का प्रिशक्षण प्राप्त करने के उपरान्त ही लाइसैन्स जारी हो। उन्होंने आम आदमी बीमा योजना के सर्वे अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश दिये। शहरी क्षेत्र में अवैध रूप संचालित गैस गोदामों के विरूद्व भी कार्यवाही के निर्देश दिये।
श्री अभिजात ने घटतोली की िशकायतों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि बांट तथा माप विभाग के अधिकारी मण्डी आदि स्थलों पर नियमित रूप से कार्यवाही करें। उन्होंने कहा सभी एडीएम तथा तहसीलदार प्रत्येक माह 15 दिन ग्रामों का भ्रमण करें और निरीक्षण आख्या निर्धारित फोरमेट पर दें। समीक्षा में उप जिलाधिकारी बाह के कार्यो पर असन्तोश प्रकट करते हुए सुधार के निर्देश दिये।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन,एवं नागरिक आपूर्ति सभी एसडीएम तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com