कोचिंग प्रवेश परीक्षा 17 अगस्त को होगी, आवेदन 10 अगस्त तक जमा करें
आगरा समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा डा0 बी0आर0 अम्बेडकर आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 कोचिंग केन्द्र खन्दारी आगरा में संघ लोक सेवा आयोग तथा उ0प्र0 लोक सेवा आयेग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा प्रारिम्भक परीक्षा 2011 में सम्मिलित होने वाले अनुसूचित जाति /जनजाति के स्नातक उत्तीर्ण अहZ अभ्यर्थियो को नि:शुल्क कोचिंग दिये जाने व्यवस्था है। इस कोचिंग सत्र हेतु चयनित अभ्यर्थियों को आवास, व्याख्यानकक्ष,पुस्तकालय एवं मेस की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। परीक्षा पूर्व कोचिंग की अवधि माह सितम्बर 2010 से जनवरी 2011 तक माह की होगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के अधार पर किया जायेगा। प्रवेश हेतु परीक्षा 16 अगस्त 2010 को होगी जिसके लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र जमा कराने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त है। प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 14 अगस्त तक प्राप्त न होने की दशा में कोचिंग केन्द्र से मोबाइल नम्बर 9838565205 से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के प्रारूप विस्तृत जानकारी हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com