फैजाबाद से इलाहाबाद जा रहे पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 अब्दुंल मन्नान सर्जन ने पत्रकार वार्ता मेें कहा कि प्रदेश में पीस पार्टी का जनाधार बढ़ रहा
है। पूर्वाचल में हमारी पार्टी ने पिछले चुनावों में अपनी पहचान बना ली है। एक प्रश्न के जवाब में डा0 मन्नान ने कहा कि हमारी पार्टी भाई चारे को अधिक महत्व देतीे हैं। हमारी पार्टी सूबे की सभी राजनैतिक दलों को अपने वजूद का एहसास करा दिया है। पार्टी की मौजूदा स्थित पर चर्चा करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले उप चुनाव में सत्ता पार्टी तो जीती अवश्य परन्तु वहॉ पर हमारी पार्टी व भाजपा को छोड़ कांग्रेस एवं सपा की जमानत जब्त हो गई। हमारी पार्टी का जनाधार बढ़ने से यदि किसी पार्टी का नुकशान होगा तो वह भाजपा और सपा होगी। क्यों कि दानों पार्टियॉ साम्प्रदायिक पार्टियॉ हैं। बसपा पर टिप्पणी करते हुए डा0 मन्नान ने कहा कि बसपा में केवल बसपा की मुखिया ही कुर्सी पर बैठती हैं और सभी उनके सामने बिछी दरी पर बैठते हैं। उनकी पार्टी में सभी जिले के अध्यक्ष उनकी ही बिरादरी का होगा। भाई चारा बनाओं समिति का अध्यक्ष तो अन्य जाति के होते हैं और महामन्त्री उनकी जाति का होगा। पीस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी जाति एवं धर्म के लोगों को बराबर की प्रतिनिधित्व देती है। अभी तक सभी जाति के लोग भारत के प्रधान मन्त्री और मुख्य मन्त्री बन चुके हैं एक बार इस जगह पर मुस्लिम का होना भी जरूरी है। वहीं इन्होने कहा कि गोरखपुर व देवीपाटन मण्डल में भी पार्टी चुनावी समीकरण बनाने के लिए अपने पूरे जोशो खरोशो के साथ काम कर रही हैं पार्टी सर्व समाज के हित में काम करने पर बल देती है। सर्वधर्म सम्भाव पर पार्टी विश्वास रखती है। मुस्लिमों के अलावा अन्य सभी जाति धर्म पर भी विश्वास जताती है। पीस पार्टी सुलतानपुर यूनिट को मजबूत करनें पर पूरा ध्यान देगी। जिसमें हम स्तर पर प्रचार - प्रसार करने में कोई कोर -कसर नहीे रखेंगे। कार्यक्रम के मौके पर प्रदेश सचिव जुबेर अहमद ने कहा कि पीस पार्टी जाति और धर्म से उपर उठ कर कार्य करने के लिए संकल्पित हैं और इसी पर हमारी पार्टी का बेड़ा मजबूत होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बलरामपुर मसरूर अहमद एडवोकेट, मो0 अख्तर जिला सचिव फैजाबाद , रज्जब बेग मण्डल सचिव ,डा0 अब्दुल रशीद, अब्दुल सत्तार एवं जुिल्फकार सहित पार्टी के वरिश्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com