जनता दल यूनाइटेड ने हटाये गये पटरी एवं गुमटी दुकानदारों को पुन: बसाये जाने के लिय सब्जी मण्डी स्थित फुटकर स्थान पर पक्का बाजार बनाने की योजना सही है ऐसे में नििश्चत रूप से आम जनता को भी सुविधा मिलेगी। जद यू के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने जरूरत मन्दों की पहचानकर सरकार सस्ते ऋण की भी सुविधा उपलब्ध कराये तो अच्छा रहेगा। शहर जिला प्रशासन को यह भी घ्यान देना चाहिए कि किसी भी प्रकार से आम जनता को तकलीफ का सामना न करना पड़े। मोटर- गाड़ी आदि से सरकार को भले ही आर्थिक फायदे मिलते हैं। परन्तु पैदल एवं, साइकिल से चलने वाले आम नागरिकों का भी ध्यान देने की जरूरत है, क्यों कि पैदल व साइकिल से चलने वाले आम नागरिको से पर्यावरण को कोई खतरा नहीं होता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com