उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न मन्त्रिपरिशद् की बैठक में प्रदेश के अशासकीय/असहायिक मान्यता प्राप्त संस्कृत महाविद्यालय/ विद्यालयों को अनुदान सूची पर लिये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है।
मन्त्रिपरिशद् द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार प्रदेश के ऐसे 28 अशासकीय/असहायिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को चालू िशक्षा सत्र 01 जुलाई, 2010 से अनुदान सूची पर रखे गये हैं, जो 31 दिसम्बर, 2000 व उससे पूर्व से स्थायी मान्यता प्राप्त हैं तथा 11 अक्टूबर, 2008 को जारी शासनादेश के तहत निर्धारित मानकों को पूरा करते हैं।
इन विद्यालयों में पूर्व मध्यमा स्तर पर एक प्रधानाचार्य व तीन अध्यापक, उत्तम मध्यमा स्तर पर एक प्रधानाध्यापक व चार अध्यापक तथा शास्त्री/आचार्य स्तर पर एक प्रधानाचार्य व पांच अध्यापक, एक लिपिक व एक अनुचर का पद अनुमन्य किया गया है।
अनुदान सूची पर लिये जाने वाले विद्यालयों में कार्यरत् िशक्षकों/िशक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान हेतु अनुमन्यता आदेश जारी करते समय आरक्षण सम्बन्धी प्राविधानों का पालन करना आवश्यक होगा। इन विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अनुदान सूची पर लिये जाने पर लगभग 06 करोड़, 55 लाख, 48 हजार रूपये का आवर्तक व्ययभार आयेगा।
उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न मन्त्रिपरिषद की बैठक में निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com