अभियान के तहत अब तक 229 एफ0आई0आर0 दर्ज
185 व्यक्ति गिरफ्तार आज 10 जनपदों में मारे गये 15 छापे, 11 व्यक्ति गये
उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने खाद्य एवं औषधि सामिग्रयों में मिलावट/अपमिश्रण करने वाले मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अब तक 229 मामलों में एफ0आई0आर0दर्ज कर 185 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता ने बताया कि आज एफ0डी0ए0 टीम द्वारा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत आई0पी0सी0 की धारा 272/273 के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी, अलीगढ़, फतेहपुर, बदायंूं, कानपुर नगर, मथुरा एवं बुलन्दशहर में आज 8 स्थानों पर मारे गये छापों में 7 मामलों में एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 6 लोगों को जेल भेजा गया तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के विभिन्न धाराओं में जनपद सोनभद्र, बदायूंं, उन्नाव, हरदोई एवं फतेहपुर में कुल 7 छापे मारकर 4 व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
प्रवक्ता ने बताया कि विशेष अभियान के तहत आज जनपद बाराबंकी में 150 टिन अपमिश्रित सरसों को तेल एवं रंगी हुई हरी मटर जब्त करते हुए सम्बंधित दुकानदार के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। जनपद अलीगढ़ में 250 लीटर अपमिश्रित दूध, 2.5 लीटर हाईड्रोजन पैराक्साइड, 1 किलोग्राम घड़ी डिटर्जन पाउडर, 7 पैकेट मिल्क पाउडर, 3 किलोग्राम डीमिनरलाइज्ड मिल्क एवं वे पाउडर जब्त किया गया सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जनपद फतेहपुर में 500 दर्जन केला, 100 एम0एल0 इथोफोन जब्त करते हुए 1 व्यक्ति के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर जेल भेजा गया। जनपद बदायूंं एफ0डी0ए0 टीम ने एक सॉस बनाने की फैक्टी पर छापा मारकर 9 बोतल चिली सॉस, 15 बोतल वेजीटेबल सॉस, 29 पैकेट प्रतिबंधित रंग एवं 15 किलोग्राम अपमिश्रित हल्दी पाउडर जब्त किया गया फैक्टी मालिक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। जनपद कानपुर नगर में 15 कुन्टल केला, 3 किलोग्राम कैिल्शयम कारबाईड जब्त करते हुए 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जनपद मथुरा में बस अड्डा के पास 1 जूस की दुकान पर छापा मारा गया। छापे में 10 किलोग्राम मैगों पल्प एवं 100 एम0एल0 सिन्थेटिक रंग जब्त करते हुए 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा जनपद बुलन्दशहर में मिलावटी नगर पालिका स्थित 2 मिष्ठान की दुकानों पर एफ0डी0ए0 टीम ने छापे मारकर अखाद्य रंग के साथ पर्याप्त मात्रा में अपमिश्रित मिष्ठान जब्त किया। इस मामले में 2 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया।
प्रवक्ता ने बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत आज एफ0डी0ए0 टीम द्वारा 5 जनपदों में 7 छापे मारे गये। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद सोनभद्र-रावर्टªस गंज कोतवाली क्षेत्र में 1 मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया जहां पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां जब्त करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज कर 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जनपद बदायूं के हालापुर थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस की दुकान पर छापा मारकर 10 हजार जनरल दवाएं एवं 260 एम्पुल आक्सीटोसिन बरामद करते हुए 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जनपद उन्नाव में वोहरा मऊ में 2 मेडिकल स्टोर छापे मारकर भारी मात्रा में दवाएं जब्त करते हुए 2 एफ0आई0आर0 दर्ज कराये गये। जनपद हरदोई के बधौली क्षेत्र में कैप्सीकॉम टिन्चर की 1252 बोतलें जब्त करते हुए 2 एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा जनपद फतेहपुर के कोतवाली क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर से 400 एम0एल0 आक्सीटोसिन एवं 20 हजार रूपये की जनरल दवाएं जब्त की गई, इस प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com